पठानकोट एयर फोर्स बेस पर बीते शनिवार को हुए आतंकी हमले के सात दिन बाद नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर एरिया बामियाल का एरियल सर्वे किया और ऑपरेशन के दौरान घायल हुए सैनिकों से मुलाकात भी की। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए। दूसरी ओर, हमले की जांच कर रही एनआईए ने एयरफोर्स के दो कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

हमले की जांच कर रहीं एनआईए ने एयरफोर्स के दो सर्विसमैन को पूछताछ के लिए गुरुवार रात हिरासत में लिया था। जांच में सामने आया है कि ये दोनों दो मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके कॉल रिकॉर्ड चेक किए गए थे। इसमें सामने आया कि ये दोनों जासूसी मामले में गिरफ्तार एयरफोर्स के पूर्व टेक्निशियन रंजीत केके. के संपर्क में थे। रंजीत को 28 दिसंबर को आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।