प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने पर कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन की मीडिया कवरेज को लेकर ‘अप्रसन्नता’ व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हिजबुल आतंकी को ‘नायक’ के रूप में पेश किया जा रहा है।

PM की हाई लेवल मीटिंग में CM महबूबा के शामिल ना होने पर उमर ने उठाए सवाल

बैठक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह बात जम्मू कश्मीर में वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पैदा हुई स्थिति पर मंगलवार सुबह बुलाई गई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।  बैठक में शीर्ष केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों ने हिस्सा लिया और इसमें प्रधानमंत्री को वानी के मुठभेड़ में मारे जाने और इसके बाद विरोध प्रदर्शन और एक पुलिसकर्मी के डूबने की घटना की जानकारी दी गई।

Read Also: कश्मीर हिंसा: भीड़ ने पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, पत्नी और बेटी घायल

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने कश्मीर की स्थिति पर मीडिया कवरेज को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में शामिल था और देश को तोड़ने के लिए काम कर रहा था और उसे नायक की तरह पेश किया गया जिससे उसके समर्थकों को उन्माद फैलाने का अवसर मिला।

प्रधानमंत्री ने वानी के खिलाफ दर्ज दर्जनों मामलों का जिक्र किया जिनमें से अधिकार गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गंभीर प्रकृति के थे ।

Read Also: कश्‍मीर में काबू नहीं हो पा रहे उपद्रवी, कर्फ्यू के बावजूद लगाई पुलिस चौकी में आग