ब्रिटेन की महारानी की आपत्तिजनक मूर्ति बनाने को लेकर विवादों में रहे शिल्पकार अनीश कपूर ने मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। उन्होंने ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ में ‘India is being ruled by a Hindu Taliban’ शीर्षक के साथ अपने लेख में लिखा, ‘भारत में तेजी से हिंदू तालिबान राज फैल रहा है और मोदी सरकार का रवैया काफी लचर है। हालांकि, कुछ लोग अनीश की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन कुछ उनके समर्थन में भी उतर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा के बीच छपा अनीश का यह लेख सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
लेख में अनीश ने पीएम मोदी पर सीधे हमला करते हुए लिखा- हिंदू गॉड विष्णु के कई अवतार हो चुके हैं। इनमें सबसे नया अवतार नरेंद्र मोदी के रूप में हुआ है। पूरे देश में एक हाथ उठाते हुए नरेंद्र मोदी की तस्वीरें छाई हुई हैं। लेकिन इस ताकतवर छवि के कारण मोदी के नेतृत्व में हिंदुओं के दबदबे की भयावह सचाई कहीं छिप सी गई है। देश में अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है। अनीश ने लेख में दावा किया है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां दिखावा भर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी खोखली नीतियों के जरिये कैमरन (ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन) जैसे लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं, ताकि वे भारत में हो रहे मानवाधिकार हनन के मामलों पर आंखें मूंद लें।
अनीश आगे लिखते हैं, ‘इंडिया में मौजूद मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि वहां अलग विचार रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पिछले महीने बहुत सारे साहित्यकारों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में अवॉर्ड लौटा दिए। हम ब्रिटेन में रहकर चुप नहीं बैठ सकते हैं। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है। हम ब्रिटिश पीएम से मांग करते हैं कि वह मानवाधिकारों की रक्षा के लिए भारत के साथ बिजनेस डील न करें। मैंने फैसला किया है कि मैं भी मोदी सरकार के खिलाफ 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रदर्शन करूंगा, क्योंकि यह मेरी भी जिम्मेदारी है।’
Read Also:
असहिष्णुता पर पीएम मोदी का पलटवार- अलवर के इमरान खान में बसता है मेरा हिंदुस्तान
इस्लामाबाद जाकर सलमान खुर्शीद ने की पाकिस्तान की तारीफ, नरेंद्र मोदी को कोसा