जम्‍मू-कश्‍मीर में जारी हिंसा के बीच प्रधानमं त्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्‍वदेश लौट आए। चिंताजनक हालात के बीच पीएम माेदी ने सोमवार सुबह ही वरिष्‍ठ मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्‍होंने स्थिति की जानकारी ली और आवश्‍यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी अमेरिका की यात्रा स्‍थगित कर दी है। उन्‍हें अगले सप्‍ताह अमेरिका के लिए रवाना होना था। दक्षिणी कश्‍मीर में 22 साल के आतंकी बुरहानी वानी को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच हिंसक झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

READ ALSO: लड़कियों से तिगुनी हॉस्‍टल फीस वसूलने पर भड़के सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, पूछा- क्‍या हिन्‍दू कॉलेज को बना रहे मदरसा?

अपनी रणनीति के लिए समर्थन जुटाने के लिए सरकार ने वरिष्‍ठ विपक्षी नेताओं जैसे- सोनिया गांधी, उमर अब्‍दुल्‍ला और सीताराम येचुरी को जानकारी दी है। प्रधामंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री और जम्‍मू-कश्‍मीर से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, ”हमारे पास इस बात की पर्याप्‍त जानकारी है कि कश्‍मीर में पाकिस्‍तान तनाव को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।”

READ ALSO: 2014 के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, ट्रेंड में है अगर मोदी पीएम होता…

सोमवार को, पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बयान जारी कर वानी की मौत पर दुख जताया था। जिसके बाद दिल्‍ली से भारत के आंतरिक मामलों में ‘दखल देने से बचने’ की चेतावनी इस्‍लामाबाद को दी गई है।