अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामान या उनके किसी तोहफे को हासिल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद आसान होने वाला है। क्योंकि, जल्द ही उन्हें मिले तमाम उपहारों और मोमेंटो की बोली लगने जा रही है। इस बोली से मिले पैसों का इस्तेमाल गंगा की सफाई के लिए चल रहे अभियान में खर्च किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पीएम के समानों की बोली लगने के बाद उससे अर्जित पैसों को भलाई के कामों में खर्च किया जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को लगभग 1,800 से अधिक सामान जिनमें फोटोग्राफ, पेंटिंग्स, पगड़ी, शॉल, मूर्तियां और दूसरी वस्तुओं शामिल हैं गिफ्ट के रूप में दी गई हैं। इन सभी सामानों को बोली प्रत्यक्ष और ई-सेल दोनों माध्यमों से की जाएगी। प्रत्यक्ष रूप से इसकी बोली दो दिन तक चलेगी, वहीं ऑनलाइन के जरिए इसकी बोली 3 दिनों तक चलेगी। बोली की पूरी प्रक्रिया नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट (NGMA) आयोजित कराएगी।
केंद्रीय मंत्री मेहश शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री को गिफ्ट किए गए सामानों की बोली लगने के बाद इससे हासिल पैसे को भलाई के कामों में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भी 2015 में गुजरात में एक बोली लगी थी जिसका सारा पैसा नमामि गंगे योजना में लगाया गया।
गंगा की सफाई के लिए मोदी सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ नमामि गंगे योजना की शुरुआत की। गंगा को 5 साल के भीतर साफ करने का लक्ष्य तय किया गया। लेकिन, जल संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक काम बेहद ही धीमी गति से हुई है। गंगा को साफ करने की यह योजना फिलहाल दो हिस्सों में बांटकर चलाई जा रही है। छोटी अवधि के लिए 5 साल जबकि लंबी अवधि के लिए 10 साल का समय निर्धारित किया गया है।
