Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे वॉर्निंग देते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को अहिंसा की शक्ति से परिचित कराया है, लेकिन वह किसी को भी इसमें दखल देने की इजाजत नहीं देगा। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली में जैन आध्यात्मिक गुरु आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो हमें छेड़ेगा और भीड़ की तालियों के बीच वाक्य अधूरा छोड़ दिया।’ फिर उन्होंने कहा, ‘भले ही आपने इसे शब्दों में न कहा हो, लेकिन आप शायद ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपना आशीर्वाद दे रहे थे।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सेवा और मानवता इसके मूल में हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सदियों से हिंसा का जवाब हिंसा से देने की कोशिश की जा रही थी, तब भारत ने दुनिया को अहिंसा की शक्ति से परिचित कराया।’

भारत दुनिया की सबसे पुरानी जीवित सभ्यता – पीएम मोदी

जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज की वर्ष भर चलने वाली शताब्दी समारोह के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे पुरानी जीवित सभ्यता है। हम हजारों वर्षों से अमर हैं, क्योंकि हमारे विचार अमर हैं, हमारी सोच अमर है, हमारा दर्शन अमर है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने आध्यात्मिक नेता के बारे में कहा कि इस दर्शन का स्रोत हमारे संत, महंत और आचार्य हैं। उन्होंने भारत भर में प्राचीन जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार में अहम भूमिका निभाई है।

शुभांशु शुक्ला से PM मोदी की खास बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके विचारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, ‘चाहे वह पीएम आवास योजना हो, जल जीवन मिशन हो, आयुष्मान भारत योजना हो या ऐसी अन्य कल्याणकारी योजनाएं हों, वे समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति सेवा की भावना को दर्शाती हैं।’ पीएम मोदी ने पिछली सरकारों का हवाला देते हुए कहा, ‘अपनी संस्कृति की उपेक्षा करने वालों की वजह से यह भाषा प्रचलन से बाहर हो रही थी।’ हमने प्रयास किए और पिछले साल अक्टूबर में हमारी सरकार ने इसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया।’ उन्होंने कहा, ‘प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटल बनाने के हमारे अभियान में जैन धर्म से जुड़े धार्मिक ग्रंथ और आचार्यों से जुड़ी पांडुलिपियां शामिल हैं। हम इस विषय पर आगे बढ़ना चाहते हैं।’ मोदी युग के 11 साल- क्या भारत सच में सभी के लिए बेहतर