IND vs NZ: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने बातचीत के दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में सराहना करता हूं कि पीएम मोदी ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की हार का मुद्दा नहीं उठाया और मैंने भारत में हमारी टेस्ट जीत का मुद्दा नहीं उठाया। आइए इसे ऐसे ही रहने दें और एक कूटनीतिक घटना से बचें।’ इस पर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
भारत ने जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
भारत ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीतने के लिए 252 रनों का टारगेट दिया था। इसे भारत ने एक ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। यह पहली बार था जब भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था।
भारत की विराट जीत पर PM मोदी समेत दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
पीएम मोदी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों (New Zealand-India) एकमत हैं। चाहे 15 मार्च, 2019 का क्राइस्टचर्च आतंकी हमला हो या 26 नवंबर, 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ हम मिलकर सहयोग करते रहेंगे। हमें विश्वास है कि इन सभी गैर-कानूनी तत्वों के खिलाफ हमें New Zealand सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।’ भारत का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा; न्यूजीलैंड को फाइनल में रौंदा