प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को लेकर सबसे ज्‍यादा चर्चा हुई। छोटे से कार्यकाल में पीएम मोदी कई देशों के दौरे कर चुके हैं। कूटनीति के जानकार इनमें से ज्‍यादातर को सफल बताते रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एमए में नरेंद्र मोदी को सबसे कम अंक इंटरनेशनल रिलेशंस विषय में ही मिले। सोमवार (9 मई) को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक की थी। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की एमए की मार्कशीट देखने से पता चलता है कि उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 100 में 68 अंक राजनीतिक विश्‍लेषण में प्राप्‍त किए, जबकि इंटरनेशनल रिलेशंस में उन्‍हें सबसे कम 100 में 48 अंक ही मिले।

Read Also: विदेश दौरों पर महंगे होटल नहीं, Air India-One में सोते हैं PM Modi, जानें और खास बातें

नरेंद्र मोदी ने अकेले 2015 में 26 देशों का दौरा किया और इस साल वह अभी तक तीन देशों- बेल्जियम, सऊदी अरब और अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण में सार्क देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को बुलाया था। इनमें पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे।

1 मई को अहमदाबाद मिरर ने खुलासा किया था कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया था, जिसमें वह फर्स्‍ट क्‍लास रहे थे। उन्‍होंने एमए पार्ट 1 में 400 में से 237 अंक हासिल किए थे, जबकि पार्ट 2 में उन्‍हें 400 में से 262 नंबर मिले थे। इस प्रकार से एमए पार्ट 1 और पार्ट 2 के अंक मिलाकर पीएम मोदी ने 800 में से 499 अंक हासिल किए थे।

Read Also: पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने विदेश यात्राओं पर 2015-16 में खर्च कर दिए 567 करोड़