प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा सौदों पर समझौते हुए। बैठक के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ की और रूस को पुराना दोस्त करार दिया। उन्होंने कहा, “एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से अच्छा होता है।” रुसी राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी की तारीफ की।
दोनों देशों के बीच 16 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें एस-400 एयर डिफेंस खरीदने पर मुहर लगी। मेक इन इंडिया प्रोग्राम को रूस ने सपोर्ट करने का फैसला लिया है। इसके तहत कामोव हेलिकॉप्टर का संयुक्त उत्पादन भारत में होगा। भारत और रूस ने गैस पाइपलाइन बिछाने की स्टडी कराने संबंधी समझौते पर भी दस्तखत किए हैं। इसके अलावा ISRO और रूसी स्पेस एजेंसी के बीच समझौता हुआ है। रूसी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ देने का एलान किया है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर दोनों देशों ने सहमति जताई है। हरियाणा, आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने पर भी दोनों देशों के बीच करार हुआ है।
स्पीड न्यूज देखिए:
किन-किन मुद्दों पर हुआ रूस के साथ करार?
-जहाज निर्माण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।
-परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हुई ।
-कामोव हेलीकॉप्टर का निर्माण रूस के सहयोग से भारत में होगा।
-ISRO और रूसी स्पेस एजेंसी के बीच समझौता।
-न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में रूस करेगा सहयोग: पीएम मोदी
इससे पहले रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन ने कहा, ‘भारत-रूस के संबंधों में द्विपक्षीय आयाम से ज्यादा कुछ हैं। क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दे हैं, विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनसे रूस और भारत के हित जुड़े हुए हैं।’
ये रक्षा सौदे ऐसे माहौल में हो रहे हैं जब उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के साथ रूस के पहले संयुक्त सैनिक अभ्यास की खबरें आई थीं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को भरोसा है कि पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैनिक अभ्यास के बावजूद नई दिल्ली और मॉस्को के बीच पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता कम नहीं हुई है।
Read Also-ब्रिक्स सम्मेलन: पाकिस्तान की तरफ से भारत को ‘मनाने’ की कोशिश कर सकता है चीन
Companies of both countries are improving industrial cooperation, military and technical cooperation also improving: President Putin pic.twitter.com/htVroiWd40
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Russia’s clear stand on the need to combat terrorism mirrors our own: PM Modi #BRICS2016 pic.twitter.com/FrumtG3HCs
— ANI (@ANI) October 15, 2016
With an eye on the future we also agreed to setup a Science and Technology Commission: PM Modi #BRICS2016 pic.twitter.com/U93S21S6PO
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Goa: Signing of Memorandums of Understanding between India and Russia #BRICS2016 pic.twitter.com/J00g4SRJFC
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Live Updates
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर भारत और रूस राजी।
भारत और रूस उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं-पीएम मोदी
रक्षा तकनीकि के प्रसार पर भारत और रूस ने समझौता किया।
पीएम मोदी ने रूस को पुराना और स्थाई दोस्त कहा।
एस-400 एयर डिफेंस खरीदने पर मुहर लगी।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस भारत का साथ देगा।
एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है-पीएम मोदी
जहाज निर्माण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।
मेक इन इंडिया अभियान में रूस भारत को सहयोग करेगा।
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हुई ।
दोनों देशों के बीच गैस पाइपलाइन के स्टडी पर भी समझौता ।
दोनों देशों के बीच कुल 16 समझौते हुए।
कामोव हेलीकॉप्टर का निर्माण रूस के सहयोग से भारत में होगा।
भारत-रूस में बड़ा रक्षा करार। कामोव हेलीकॉप्टर के संयुक्त उत्पादन पर करार।
ISRO और रूसी स्पेस एजेंसी के बीच समझैता।
एस-400 पर करार। रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा समझौता।
हरियाणा, आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने पर भी करारा।