प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों देशों के मजबूत संबंध के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर आप इस दौरे के शेड्यूल पर नज़र डालें तो जान पाएंगे कि पीएम मोदी अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मिलेंगे।

24 लोगों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क का नाम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान लगभग 24 बड़ी हस्तियों से  मिलेंगे, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी (Entrepreneur), शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। इन्हीं लोगों में  टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम भी शामिल है। 

इन 24 लोगों में एस्ट्रोफिजिसिस्ट  नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन का नाम शामिल है। 

एलन मस्क से मुलाक़ात का अहम कारण क्या है? 

फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि पीएम मोदी की एलन मस्क के साथ यह मीटिंग किस एजेंडे पर आधारित होगी। हालांकि यह कहा जा रहा है कि पहले कई बार एलन मस्क भारत में टेस्ला के कारोबार को शुरू करने का हिंट दे चुके हैं और यह बैठक इस ही मुद्दे को लेकर होने जा रही है। 

एलन मस्क का क्या कहना है? 

इस साल की शुरुआत में द वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक Interview में मस्क ने कहा कि ऑटोमेकर शायद इस साल के अंत तक एक नए कारखाने के लिए जगह का चुनाव करेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए भारत एक दिलचस्प जगह है, मस्क ने कहा, “बिल्कुल”। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी का यह दौरा और एलन मस्क के साथ उनकी यह बैठक कितनी महत्वपूर्ण होने जा रही है।