PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी देश कूटनीतिक लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम हैं। इनमें से तीन घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया ऐसे हैं, जहां पीएम पहली बार जाने वाले हैं। इसके अलावा वे ब्राजील और अर्जेंटीना भी जाएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही कई कूटनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा घाना जाने से शुरू होगी। इसके बाद वे निदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील जाएंगे। ब्राजील में BRICS समिट में हिस्सा लेंगे और उसके बाद नामीबिया पहुंचेंगे। यहां उनकी पहली नामीबिया यात्रा होगी। इन देशों के साथ भारत के कई आर्थिक और कूटनीतिक समझौते हो सकते हैं।
घाना से होगी यात्रा की शुरुआत
घाना में पीएम मोदी की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। तीन दशकों में पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री घाना पहुंचेंगे। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा 2015 में भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरे पर आए थे। घाना पश्चिम अफ्रीका की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत के साथ इसके संबंध मजबूत और विस्तारित व्यापार और निवेश द्वारा चिह्नित हैं।
भारत घाना के निर्यात के लिए सबसे बड़ा साथी माना जाता है। घाना से भारत के आयात का 70% से अधिक हिस्सा सोने का है। पीएम द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने के साथ ही आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग के माध्यम से इसे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति महामा के साथ बातचीत करेंगे।
मुद्दा कठिन, समय लगेगा… भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने को लेकर चीन का बड़ा बयान
त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा क्यों अहम
घाना के बाद कैरिबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे, जहां की 40-45% आबादी भारतीय है। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू दोनों ही भारतीय मूल के हैं। प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की टीएंडटी की पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री गुयाना गए थे।
आठ महीनों में कैरिबियन देश की उनकी ये दूसरी यात्रा इस क्षेत्र के लिए भारत के महत्व को दर्शाती है। यह यात्रा टीएंडटी में भारतीय प्रवासियों के आगमन के 180 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगी। वित्त वर्ष 2024-25 में कुल व्यापार 341.61 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में लगातार वृद्धि देखी गई है।
अर्जेंटीना मे पीएम मोदी की पहली यात्रा
57 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर पर तौर पर अर्जेंटीना जाने वाले हैं। जहां उनकी मुलाकात जेवियर माइली से होगी। इस दौरान दोनों ही चल रहे सहयोग की समीक्षा करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, ऊर्जा आदि साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात नवंबर 2024 में रियो डी लैनेरो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
भारत और अर्जेंटीना ने खनिज संसाधन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय रूप से आगे बढ़ाया है, विशेष रूप से लिथियम में, जो भारत के ग्रीन एनर्जी के लिए अहम है। अर्जेंटीना भारत को सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का प्रमुख सप्लायर है। 2024 में भारत अर्जेंटीना का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात क्षेत्र था।
ब्राज़ील में ब्रिक्स सम्मेलन
रियो डी जेनेरो में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मिलेंगे, जिसके बाद एक राजकीय यात्रा होगी। ब्रिक्स में पीएम वैश्विक शासन, शांति और सुरक्षा के सुधार, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, एआई के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य आदि पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी कई द्विपक्षीय बैठकें होने की संभावना है।
राजकीय यात्रा के लिए, प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। ब्राजील दक्षिण अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
नामीबिया की पहली यात्रा
नामीबिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे। इस दौरान वे नामीबिया के संस्थापक पिता डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे और देश की संसद को संबोधित करेंगे। द्विपक्षीय व्यापार 2000 में 3 मिलियन डॉलर था। यह अब बढ़कर लगभग 600 मिलियन डॉलर हो गया है।
भारतीय कंपनियों ने नामीबिया में खनन, विनिर्माण, हीरा प्रसंस्करण और सेवाओं में निवेश किया है। प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2022 में मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीतों को छोड़ा गया, जो किसी प्रमुख मांसाहारी प्रजाति का दुनिया का पहला अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण होगा।
शरद पवार के पोते युगेंद्र ने अपनी प्रेमिका को किया प्रपोज, दिसंबर में करेंगे शादी