कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका केवल एक ही कायदा है कि कैसे भी देश फूंककर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया जाए। इसके लिए मोदी किसान कानून लेकर आए तो देश की अनमोल संपत्तियों को एक के बाद एक करके अपने मित्रों को बेच रहे हैं। उनका कहना है कि ये सारी संपत्तियां जनता की गाढ़ी कमाई से बनी हैं।
राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गैस, डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ही की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अपने मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर मोदी जनता से हिस्सेदारी, रोजगार और सुविधाएं छीनना चाहते हैं। सरकार केवल एक ही लाइन पर काम कर रही है और वह है दोस्तों का फायदा।
केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-
1. गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली।
2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएँ छीनना।
PM का एक ही क़ायदा,
देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2021
उधर, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने राहुल की बात से सहमति जताई तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। कामरेड सदयाल के हैंडल से ट्वीट किया गया, आप ट्विटर पर राजनीतिक कटाक्ष ही कर सकते हैं। धरातल पर आप खाली हाथ और खाली दिमाग हैं। सौरभ शर्मा ने लिखा, मनमोहन सिंह की बात भूल गए क्या कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। लॉकडाउन में सरकार ने फ्री राशन, फ्री गैस, फ्री वैक्सीन और सबको सैलरी दी। तुम्हारे टाइम पर गैस 12 सौ की क्यों थी। तब कौन सा कोरोना आया था।
असलम मिर्जा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी बोल रहे थे कि अगर कोई आदमी सुबह शाम कांग्रेस को गाली देकर 200 रुपए कमाता है तो क्या आप इसे रोजगार नहीं मानोगे। आयशा ने लिखा, अगर मोदी सरकार इतना ही बुरा कर रही है तो लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन क्यों नहीं कर रहे, जैसा तुम्हारे राज में होता था।
प्रवीण पंघाल ने लिखा, किसान पिछले 105 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन तक नहीं रही है। अविनाश श्रीवास्तव ने लिखा, पहले अंबानी बहुत गरीब थे, लंगर मे एक बुजुर्ग महिला के साथ खाना खाते हुए अंबानी की दुर्लभ तस्वीर आपके सामने है। फिर 2014 में मोदी आया और उन्हें खरबपति उद्योगपति बना दिया।

