कोलकाता में भारी बारिश के कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल की राजधानी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी जमा हो गया है। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा जारी की गई वीडियो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पानी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कई प्लेन पानी के बीच खड़े हुए देखे जा सकते हैं।
कोलकाता के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में जलभराव
कोलकाता के पड़ोसी शहरों हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिनभर स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। पुलिस के अनुसार, कोलकाता के मध्य और दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी जलभराव हो गया, हालांकि वहां यातायात बाधित नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर से अब तक सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई। उन्होंने कहा, “झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर बना निम्न दबाव सघन ‘अवदाब’ में बदल गया है। यह धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून के कारण बारिश हुई है।”
पुल पार करते समय बही कार, युवक की मौत
बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में पानी में डूबे हुए पुल को पार करते समय कार के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग क्षेत्र में यह व्यक्ति पानी में डूबे पुल को पार कर रहा था तभी उसकी कार बह गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक को पानी में डूबे हुए पुल पार न करने की चेतावनी दी गई थी।
दरिया बनी दिल्ली हुई जानलेवा, दो मासूम डूबे, 1 बुजुर्ग की भी मौत
अधिकारियों ने बताया कि NDRF ने शनिवार को घटनास्थल से शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके अनुसार मूसलाधार बारिश होने के कारण पश्चिम बर्धमान और पूर्व बर्धमान जिलों तथा कोलकाता में जलभराव हो गया है।
पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे के परिसर और उसके आसपास जलभराव होने के कारण शुक्रवार को वहां से उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि केएनआई हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर बाद उड़ान परिचालन शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रनवे और हवाई अड्डे के अन्य क्षेत्रों में पानी का स्तर कम हो रहा है और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।