फार्मास्युटिकल्स की दुनिया की बड़ी शख्सियत और कैडिला कंपनी के चेयरमैन राजीव मोदी ने अपनी पत्नी को मोनिका को तलाक दे दिया है। 26 सालों तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। तलाक से पहले यानी साल 2012 से ही दोनों अलग रह रहे थे। तलाक के बदले में मोदी ने अपनी पत्नी को 200 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। ये भारत में तलाक के बाद दिए जाने वाले मुआवजे की सबसे बड़ी राशि में से एक है। राजीव और मोनिका के बीच सब कुछ ठीक न होने की पहली खबर अगस्त 2019 में सामने आई थी। मोनिका ने अपने पति राजीव मोदी पर खुद को पीटने और बीते तीन सालों से उत्पीड़न और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था। मोनिका की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने राजीव मोदी को समन भेजा था।

विवाद के बाद दोनों के परिवारों और दोस्तों ने दोनों के बीच में सुलह-समझौते की ढेरों कोशिश की। लेकिन दोनों आपस में इस कदर दूर हो चुके थे कि फिर वापस पास न आ सके। दोनों ने आपसी सहमति से 200 करोड़ रुपये में एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लिया। बाद में दोनों ने तलाक के लिए अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी थी। प्रक्रिया के तहत फैमिली कोर्ट ने दोनों को छह महीने का वक्त दिया। लेकिन दोनों ने कोर्ट में साफ कर दिया कि वह पहले ही साल 2012 से अलग रह रहे हैं और उन दोनों के बीच अब सुलह-समझौते की कोई गुंजाइश नहीं बची है। इसके बाद फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूर करते हुए इसका निपटारा कर दिया।

तलाक से पहले शर्त के मुताबिक ही राजीव मोदी ने मोनिका को 200 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट अपनी पत्नी मोनिका को सौंपा। इसके बाद मोनिका ने राजीव मोदी से तलाक के कागजों पर अंत मेें हस्ताक्षर कर दिए। वहीं राजीव ने शर्त के मुताबिक अपने बेटे को अपने साथ रखने की इच्छा जताई। मोनिका की रजामंदी के बाद कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी।

भारत में इससे पहले भी मशहूर हस्तियों ने तलाक के बदले में मुआवजे के तौर पर बड़ी रकम चुकाई है। सिने स्टार हृतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक के बदले में करीब 380 करोड़ रुपये की रकम चुकाई थी। बताया जाता है कि सुजैन ने हृतिक से 400 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था। वहीं फरहान अख्तर और अधुना भबानी का तलाक भी खूब चर्चित रहा था। अधुना ने फरहान का 10,000 वर्ग फीट में बना हुआ बंगला मुआवजे के तौर पर रख लिया था। वहीं बात अगर इतिहास में हुए सबसे महंगे तलाक की करें तो ये फ्रेंच-अमेरिकी कारोबारी एलेक वाइल्डेंस्टीन और जोसेलीन वाइल्डेंस्टीन के बीच हुआ था। इस तलाक के एवज में 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 24,636 करोड़ भारतीय रुपये) एलेक वाइल्डेंस्टीन ने चुकाए थे।