पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब बिना सब्सिडी वाली एलपीजी गैस सिलेंडर और एटीएफ भी महंगा कर दिया गया है। विधान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 9.2 फीसदी का इजाफा किया गया है। वहीं बिना सब्सिडी वाली एलपीजी गैस के सिलिंडर के दाम में 21 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार (31 मई) को 2.58 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 2.26 रूपए प्रति लीटर डीजल मंहगा कर दिया गया था।
जून महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया गया। इस इजाफा के साथ दिल्ली में पेट्रोल अब 65.60 रूपए प्रति लीटर और डीजल 53.93 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। बीते 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
Read Also: मोदी राज से अच्छा मनमोहन सरकार में था अर्थव्यवस्था का हाल
इंडियन ऑयल कार्प (आईओसी) ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रूपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है। इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।’