Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को शांति का दूत कहकर संबोधित करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर हमला बोला था। अब थरूर ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मुशर्रफ के साथ युद्धविराम पर बातचीत क्यों की थी।

थरूर ने ट्वीट कर पूछा सवाल

थरूर ने एक ट्वीट कर कहा, “बीजेपी नेताओं से सवाल है: अगर मुशर्रफ सभी देशभक्त भारतीयों के लिए अभिशाप थे, तो बीजेपी सरकार ने 2003 में उनके साथ संघर्ष विराम की बातचीत क्यों की और 2004 में वाजपेयी-मुशर्रफ के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर क्यों किया? क्या उन्हें एक विश्वसनीय शांति साथी के रूप में नहीं देखा गया था?”

रविवार को लंबी बीमारी के बाद परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया था। इसे लेकर शशि थरूर ने एक ट्वीट कर शोक जताया था, जिस पर बीजेपी ने थरूर को निशाने पर ले लिया था। अब थरूर ने बीजेपी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि वह एक ऐसे भारत में पले-बढ़े हैं, जहां आपसे उम्मीद की जाती है कि किसी के मरने पर आप उनके लिए दयालु रहेंगे।

थरूर ने कहा, “मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं जहां आपसे लोगों के मरने पर उनके लिए प्यार दिखाने की उम्मीद की जाती है। मुशर्रफ एक कट्टर दुश्मन थे और कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने 2002-2007 में अपने हित में भारत में शांति के लिए काम किया। वे हमारे मित्र नहीं थे लेकिन उन्होंने शांति में रणनीतिक लाभ देखा और जैसा कि हमने काम किया।”

इससे पहले शशि थरूर ने मुशर्रफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा था, “पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी से निधन हो गया है। वो एक बार भारत के एक कट्टर दुश्मन रहे, लेकिन वह 2002-2007 में शांति के लिए एक वास्तिवक ताकत बनकर उभरे। उन दिनों मैं उनसे संयुक्त राष्ट्र में हर साल मिलता था। मैंने उन्हें उनकी रणनीतिक सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट पाया। RIP”

उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला बोला था। शहजाद ने ट्वीट कर कहा था कि एक बार फिर कांग्रेस की पाक परस्ती दिखाई दी है।