Uttarkashi Cloudburst VIDEO: उत्तरकाशी के धराली में बादले फटने से भारी तबाही देखने को मिली है, चार लोगों की मौत हो चुकी है, कई लापता बताए जा रहे हैं। इस समय उत्तराखंड के धराली में हालात बेकाबू हो चुके हैं, प्रशासन में हड़कंप है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी हैं, लेकिन हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। उन वीडियो में पानी का ऊफान, मलबा सब दिखाई दे रहा है।

50 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड में इस तरह से बादल फटा हुआ है। कुछ दिन पहले ही रुद्रप्रयाग के केदार घाटी में भी ऐसा हादसा हो चुका है। उस वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई थी, लोग भी लापता हुए थे। उस समय गनीमत यह रही कि किसी भी मौत नहीं हुई, लेकिन धराली में हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। चिंता की बात यह है कि जो 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

धराली में फटे बादल से जुड़ी हर LIVE UPDATES यहां जानें

लोगों ने क्या-क्या बताया?

जब से बादल फटने का वीडियो सामने आया है, लोग एक बार फिर सभी से अपील कर रहे हैं कि पहाड़ों पर अतिक्रमण बंद किया जाए, कई लोग अपील कर रहे हैं कि घर कभी भी नदी के पास ना बनाएं। एक शख्स ने एक्स पर लिखा है कि यहां भी वही गलती, अरे भाई मान जाओ नदी नालों से कम से कम 300 मीटर दूर घर बनाइए, कुछ तो सीखिए। इसी कड़ी में एक दूसरे शख्स ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि कभी कभी इंसान भूल जाता है जो जो उसका है नहीं वहां भी अपना समझ लेता है नंदी के इतने पास घर पहले से थे या अब बनाए गए थे।

पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान

वैसे उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने कहा, “ताज़ा जानकारी के अनुसार काफ़ी संपत्ति का नुकसान हुआ है और हताहतों के बारे में अभी कुछ कहना संभव नहीं है। हमारी सेना की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही ज़िलाधिकारी, एसएसपी भी वहां पहुंचने वाले हैं। एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ को भी वहां भेजा गया है। पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सक्रिय कर दी गई है। इन सब चीज़ों का इंतज़ाम किया जा रहा है।