कोरोना संक्रमण के खतरे से घर में बंद महिलाओं को बिगड़ते बजट की चिंता है। ये चिंता ही महिलाओं को घरों से बाहर लेकर आ रही है। बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं।
पूर्वी दिल्ली की शाहदरा मंडी में सोमवार सुबह ऐसे ही हालात नजर आए। भीड़ के बीच लोग एक-दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन यह दूरी तय मानक के हिसाब से बहुत की कम दिखी। घर पर आते-आते मंहगी हो रही है सब्जी मंडी में सब्जी लेने सीमापुरी से पहुंची सविता गुप्ता ने बताया कि स्थानीय बाजार में सब्जियों के दामों में कम से कम 10 से 20 प्रतिकिलो ग्राम का अंतर है। इन पर ही रेहड़ी वाले मनमाना पैसा वसूलकर रहे हैं।
घर में रहने से संक्रमण तो रुकेगा लेकिन बजट बिगड़ रहा है। मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि बंद के बाद से सब्जी की आवक पर असर है। सुबह 8 बजे के बाद और शाम में एकाएक लोगों की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से सामान में कुछ कमी की जानकारी मिल रही है। इसका असर दामों पर दिखेगा।