दुनिया भर के साथ ही भारत में भी लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ लोग पुराने साल को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने जा रहे हैं।
भारत के तमाम बड़े शहरों में होटल, मॉल, पर्यटक स्थल पूरी तरह पैक हैं। बड़ी संख्या में लोग शिमला, मनाली, नैनीताल, कुल्लू सहित कई पर्यटक स्थलों में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं।
बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में भी पहुंचे हैं। वैष्णो देवी, राम मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेशों से अपनों को दें बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी तथा सभी से देश के विकास, सामाजिक सद्भाव व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिये कहा।
नए साल का स्वागत सबसे पहले प्रशांत महासागर में स्थित देश किरिबाती के किरीतिमाटी द्वीप में हुआ। किरीतिमाटी द्वीप को Christmas Island यानी क्रिसमस द्वीप भी कहा जाता है। इसके बाद न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हुआ और 2026 का स्वागत करने वाला दूसरा देश बना। इस मौके पर ऑकलैंड व कई अन्य शहरों में शानदार आतिशबाजी की गई। इस मौके पर हजारों लोग वहां मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीर में जांच और गश्त तेज
नव वर्ष समारोहों के मद्देनजर पूरे कश्मीर में, विशेषकर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफसरों ने बताया कि शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में, ऐसी जगहों पर जहां पर नव वर्ष समारोहों का आयोजन हो रहा है, जांच और निगरानी तेज कर दी गई है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें
अफसरों ने बताया कि श्रीनगर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है और सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हाई लेवल की सतर्कता बरती जा रही है।
चुस्त-दुरुस्त है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने, मोटरसाइकिल पर स्टंट करने, तेज गति से वाहन चलाने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर भर में, विशेष रूप से पार्टी वाली जगहों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़कों, भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शराब पीकर या लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामलों पर रोक लगाने के लिए अहम जगहों पर कई जांच चौकियां बनाई गई हैं जबकि विशेष टीमें स्टंट करने वाले बाइक चालकों, तेज गति से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों और उपद्रव पैदा करने की कोशिश करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगी।
कंट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरों और अन्य मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिये चौबीसों घंटे वाहनों की आवाजाही पर नजर रखेंगे।
