कांग्रेस नेता शशि थरूर एक अच्छे वक्ता हैं, उनकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है। हाल ही में शशि थरूर ने एक ट्वीट किया जो लोगों कि समझ में नहीं आ रहा है। इसे लेकर शशि थरूर की अच्छी इंग्लिश का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। शशि थरूर के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए एक आशीष त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि भाई कोई मेरे लिए ट्रांसलेट कर दो कुछ समझ नहीं आया, यूपी बोर्ड के हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है पूरा ऊपर से गया है। एक आशु नाम के यूजर ने लिखा है इतनी इंग्लिश तो मैंने साल भर में नहीं पढ़ी है। आपको बता दें कि एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने दावा किया था कि उसके पास एक ऐसा टेप है जिससे शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी।
एक कह के पहनो नाम के यूजर ने लिखा है सर, क्या आप इस प्रश्न को दोबारा बता सकते हैं? एक मासूम नाम के यूजर ने लिखा है कि अगर इतनी इंग्लिश बाहुबली ने बोली होती तो कटप्पा भी होमवर्क करने चला जाता। एक योगी प्रकाशनाथ नाम के यूजर ने लिखा है कि शशि थरूर जी अगर गूगल ने आपके वाक्य को गलत ट्रांसलेट कर दिया है तो इसे सही कर दीजिए। एक प्रविंदा साहू नाम की यूजर ने लिखा है कि गूगल भी परेशान हो गया होगा ट्रांसलेट करते करते, वैसे कितना टाइम लगा भाई।
एक अनुराग सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा है कि कुछ लोग अभी भी यह सोचते हैं कि ज्यादा अच्छी इंग्लिश से सच को छुपाया जा सकता है। अंशु ने लिखा है कि बाकी सब तो ठीक है पर Journalst क्या होता है। रोशन सिंह ने लिखा है कि काश अच्छी अंग्रेजी से पाप धुल जाते। डोगा ने तनु वेड्स मनु फिल्म के डायलॉग के साथ फोटो पोस्ट की है और लिखा है तुम्हारा सवाल अच्छा है पर तुम्हारे सवाल ने मुझे कष्ट पहुचाया है।फ्री सोल ने लिखा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि वह कोई किताब नहीं लिख रहे हैं। समीर रंजन ने लिखा है कि मैंने सोचा यूपीएससी का ही भारत का सबसे मुश्किल एग्जाम है।
