देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले की अग्रणी कंपनी पेटीएम साल के अंत तक शेयर बाजार में लिस्टेड हो सकती है। जिसके बाद यह देश की 10 सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल हो जाएगी। निवेश बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, कंपनी आईपीओ में 20 अरब डॉलर से 25 अरब डॉलर के बीच मार्केट कैप होने का अनुमान लगा रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो बजाज फिनसर्व के बाद यह यह देश की सबसे बड़ी बड़ी फाइनेंशियल कंपनी बन जाएगी। मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक देश की सबसे बड़ी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है।
आपको बता दें कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है। कंपनी पहले शेयर बाजार में फ्रेश शेयर जारी कर 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों से 8,300 करोड़ रुपए की सेकेंडरी शेयर बिक्री भी शामिल होगी, जिसमें संस्थापक विजय शेखर शर्मा, चीन के वित्तीय पावरहाउस एंट फाइनेंशियल और ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा शामिल हैं।
निवेशकों की दिलचस्पी जानने के लिए रोडशो करेगी पेटीएम : रिपोर्ट के अनुसार पिछली बार पेटीएम की वैल्यू 16 अरब डॉलर यानी 1.2 लाख करोड़ रुपए देखने को मिली थी थी। शेयर बिक्री को संभालने वाले निवेश बैंकों में से एक के अधिकारी के अनुसार कंपनी अपने पिछले मूल्यांकन 16 अरब डॉलर की तुलना में 40-50 फीसदी अधिक मूल्य पर विचार कर रही है। हालांकि, निवेशकों का फीडबैक लेने के बाद कीमतों को अंतिम रूप दिया जाएगा। पेटीएम जल्द ही निवेशकों की दिलचस्पी जानने के लिए रोड शो शुरू करेगा
देश की बन जाएगी 9वीं सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनी : अगर पेटीएम का मूल्य 25 बिलियन डॉलर यानी 1.87 ट्रिलियन रुपए है, तो यह बजाज फिनसर्व के बाद वित्तीय क्षेत्र की नौवीं सबसे मूल्यवान कंपनी होगी, जिसका मूल्य वर्तमान में 25.8 बिलियन या 2.06 ट्रिलियन रुपए है। देश की सबसे मूल्यवान वित्तीय सेवा कंपनी एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केट कैप 112.6 बिलियन डॉलर या 8.4 ट्रिलियन रुपए है।
देश की सबसे मूल्यवान फाइनेंशियल कंपनियां
कंपनी या बैंक का नाम | मार्केट वैल्यू (करोड़ रुपए में) |
एचडीएफसी बैंक | 840338 |
आईसीआईसीआई बैंक | 462152 |
एचडीएफसी | 458589 |
एसबीआई | 385231 |
बजाज फाइनेंस | 369744 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 346978 |
एक्सिस बैंक | 237323 |
बजाज फिनसर्व | 206173 |
पेटीएम | 186555 |
एसबीआई कार्ड | 92091 |
इंडसइंड बैंक | 81648 |