एनआईए के एक टॉप अफसर ने कहा, ”हम चाहेंगे कि पाकिस्तान से आई जांच टीम पठानकोट सिविल हॉस्पिटल में रखे हुए चार आतंकियों के शवों का मुआयन करें। हम यह भी चाहते हैं कि वे दफनाने के लिए उन आतंकियों के शव अपने साथ ले जाएं।” बता दें कि पंजांब के काउंटर टेररिज्म के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मोहम्मद ताहिर की अगुआई में पांच सदस्यीय टीम रविवार को दिल्ली पहुंची।
एनआईए ने बताया कि जेआईटी के सदस्यों को उस जगह ले जाया जाएगा जहां टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उस रूट पर भी ले जाया जाएगा, जिससे गुजरते वक्त आतंकियों ने एसपी सलविंदर सिंह के दोस्त राजेश वर्मा का गला रेता था। हालांकि, उसकी जान बच गई थी। टीम को सलविंदर, उनके दोस्त राजेश वर्मा, उनके कुक मदन गोपाल और अन्य गवाहों से भी पूछताछ करने दी जाएगी। सोमवार को एनआईए के मुख्यालय में पाक जांच टीम और एनआईए के अफसरों की मुलाकात होगी। हालांकि, पंजाब पुलिस को इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, जबकि जांच टीम को उन्हीं के कार्यक्षेत्र में जाना है।
एनआईए के अफसर ने बताया कि जांच टीम के सदस्य एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से पठानकोट पहुचेंगे लेकिन ये एयरबेस में लैंड नहीं करेगा। जांच दल को एयरबेस के उस इलाके में ले जाया जाएगा जहां आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। उस इलाके में भी जहां से आतंकी एयरबेस में घुसने में कामयाब हुए थे। अगर जांच दल ने कहा तो उन्हें दोनों देशों की सीमा पर ले जाया जाएगा, जहां से आतंकी भारत में दाखिल हुए थे। बता दें कि आतंकियों के शवों को दो महीने से ज्यादा वक्त से पठानकोट के सरकारी अस्पताल में रखा गया है।