Pathaan Movie Release: देश में कई दिनों से चल रहे कड़े विरोध के बीच बुधवार को “पठान” फिल्म रिलीज (Pathan Movie Release) हो गई है। फिल्म के एक गाने को लेकर उठे बवाल के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। कई हिंदू संगठनों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी, तो वहीं कई राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं करने की भी बात की गई। हालांकि, इतने विरोध के बाद फिल्म रिलीज हो गई है। इस पर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली डॉ. साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोलीं साध्वी प्राची
उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा आखिरकार फ्लॉप हुई पठान। इसमें उन्होंने यह भी लिखा- धन्यवाद सनातनियों। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल में हैं। पठान की रिलीज को लेकर कल भी कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए। हालांकि, फिल्म देखने के लिए मूवी थिएटरों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
ट्वीटर यूजर्स ने बोला हमला
साध्वी प्राची के इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। राधे मोहन नाम के एक यूजर ने कहा, “आप सच मे साधू के वेश मे आंतकवादी हो। आप भारत की जनता को भड़काने का काम करते रहते हो हर दिन। सुबह जागते ही भगवान का नाम लेते है तु सुबह सुबह जनता मे दंगे करवाने का काम करती है। साधु के वेशभूषा मे आंतकवादी महिला हो।”
वहीं, एक यूजर भूपेश वाघमारे ने प्राची के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि साध्वी जी हमें लगता है कि आपका दिमागी संतुलन ही हिल चुका है। आपको पठान नाम की बीमारी ने पूरी तरह जकड़ लिया है। लगता है आपने अपनी कुर्सी की पेटी ठीक से बांधी नहीं थी। एक और यूजर आर ए सिद्दीकी ने लिखा कि 52.50 करोड़ एक दिन की कमाई है आंखे है या नहीं प्राची टाई। इसके अलावा, मोहम्मद मुस्तकीम मेवाती नाम के यूजर ने फिल्म का सीन पोस्ट करते हुए कहा कि मैडम हिट है और रहेगी…आप तो भगवा के सीन कटवाने वाले थे ये 5 मिनट की जगह 10 मिनट का सीन निकला।
फिल्म के एक गाने को लेकर शुरू हुआ था बवाल
फिल्म को लेकर बवाल इसके एक गाने- बेशर्म रंग की रिलीज के साथ शुरू हुआ था। इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर हिंदुत्ववादी संगठनों नें ऐतराज जताया था। गाने में दीपिका ने नारंगी रंग की बिकिनी पहनी है, जिसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी। उनका मानना था इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि यह रंग हिंदुओं से जुड़ा है।
