ओबीसी कोटे के अंतर्गत आरक्षण की मांग कर रहा पटेल समुदाय आज यहां अपनी महत्वाकांक्षी जनसभा के जरिये शक्ति प्रदर्शन करेगा।
पटेल नेताओं ने आज बंद का आह्वान किया है और पुलिस ने कुछ मुख्य मार्गों पर यात्रा पाबंदी लगाने के साथ लोगों से आपातकाल को छोड़कर अन्य किसी वजह से घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया है। इस फैसले से गुजरात की कारोबारी राजधानी के ठहर जाने की संभावना है।
आंदोलन के अगुवा ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि जीएमडीसी मैदान पर जनसभा के बाद महाक्रांति रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए हमने शहर और गुजरात में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं अधिकारियों से कल स्कूल, कालेज और अन्य कारोबार बंद रखने की अपील करता हूं।’’
जनसभा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इस रैली को पुलिस ने सोमवार को अनुमति दी। पटेल समुदाय के हजारों सदस्य राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां पहले ही पहुंच चुके हैं।