बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अब तेल कंपनी रुचि सोया के न्यूट्रेला ब्रैंड को मजबूत करने का काम करेगा। दरअसल अगले साल पतंजलि आयुर्वेद रुचि सोया के लिए बाजार में निवेशकों को शेयर जारी करेगी। जिससे कि कंपनी में प्रोमोटर के शेयर कम हों। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद अब कई सारे FMCG प्रोडक्ट्स लाएगा। न्यूट्रेला ब्रैंड के तहत कंपनी बाजार में तेल,आटा,शहद और दूध भी बेचेगी।
उन्होंने कहा, “हमारी योजना रुचि सोया को बाजार में ब्रैंड की तरह स्थापित करना है। इससे जुड़े कई सारे प्रोडक्ट्स बाजार में लाए जाएंगे।” “हम तेल, आटा, शहद और दूध रुचि सोया के ब्रैंड न्यूट्रेला के तहत बेचेंगे। रुचि सोया के अंतर्गत कई सारे FMCG उत्पाद लाने की पतंजलि आयुर्वेद की योजना है।”
बता दें कि ठीक एक साल पहले पतंजलि ने रुचि सोया कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था। फिलहाल कंपनी के प्रोमोटर के पास 99 प्रतिशत शेयर हैं। सेबी द्वारा कंपनियों के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक कंपनी को पब्लिक शेयर होल्डिंग 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की जरूरत है। इसीलिए अगले साल पतंजलि नए साल के मौके पर नए शेयर जारी करेगी। फिलहाल कंपनी इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या रुचि सोया के तहत और भी नए प्रोडक्ट्स लाए जा सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक,“पतंजलि ब्रैंड के तहत हमारे पास कई सारे प्रोडक्ट्स हैं लेकिन अब रुचि सोया के तहत कई सारे प्रोडक्ट्स लाने के बारे में हम सोच रहे हैं।” “मसलन जहां पतंजलि गाय का दूध बेचता है न्यूट्रेला के तहत भैंस का दूध बेचा जाएगा।” “ब्रैंड का मार्केट शेयर बढ़ाने से इसके शेयर की कीमत पर भी असर पड़ेगा और खरीदार भी भरोसे से शेयर खरीदेंगे।”
पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, जो कि रुचि सोया के एमडी और चेयरमैन हैं, ने कहा कि वे बाजार में शेयर बेचने से जुड़ी बड़ी योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम पूरे जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं। हमारी कुछ बड़ा करने की योजना है।”
जानकारों का कहना है कि FMCG कंपनियां आमतौर पर बाजार में शेयर बेचती हैं। लेकिन जानकारों का कहना है कि पतंजलि जिन उत्पादों को न्यूट्रेला के तहत लाना चाह रहा है उन प्रोडक्ट्स के मामले में पहले से बाजार में कई बड़े ब्रैंड हैं।