पतंजलि के विज्ञापनों में गलत वादे और दूसरे उत्पादों को खराब साबित करने के बाबा रामदेव के तरीकों पर ASCI और CCC की तरफ से फटकार लगाई गई है। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) और ग्राहकों की शिकायतों की सुनवाई करने वाली परिषद (CCC) को पतंजलि के खिलाफ शिकायतें मिली थी जिसके बाद ऐसा किया गया।
दोनों संस्थाओं का कहना है कि बाबा रामदेव अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं। पतंजलि के अलावा Johnson & Johnson, Amazon और ITC के खिलाफ भी शिकायत हैं।
Read also: रामदेव के देशी ब्रांड के आगे फीका विदेशी बाजार, 2015-16 में किया 5000 करोड़ का बिजनेस
पतंजलि के जिन उत्पादों के खिलाफ शिकायत मिली थी उसमें पतंजलि का कच्ची घानी सरसों का तेल शामिल है। इसके अलावा पतंजलि के केश क्रांति तेल के खिलाफ भी शिकायत मिली। CCC ने कहा है कि विज्ञापन में कही गई बात ‘बाकी तेलों में मौजूद खनिज पदार्थों से कैंसर हो सकता है’ बिल्कुल गलत और भ्रामक है। इसके साथ ही पतंजलि के वॉशिंग पाउडर और साबुन के खिलाफ भी शिकायत मिली है।

