Parsvnath Landmark CEO Arrested: आज दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर देश छोड़कर भाग रहे पार्श्वनाथ लैंडमार्क के सीईओ संजीव जैन को को 60 किलोमीटकर तक पीछा करने का बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। कंपनी के सीईओ के खिलाफ 18 जुलाई को कंज्यूमर कमिशन में पेश होने के लिए नोटिस जारी हुई थी, लेकिन संजीव जैन कमिशन के सामने पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कंज्यूमर कमिशन के सामने पेश किया गया।
इस वाकए को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संजीव जैन भारत से बाहर भागने की फिराक में है और गुप्त सूचना के आधार पर ही उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल फैलाया और संजीव जैन का पीछा करना शुरू किया गया था। पुलिस के मुताबिक लगभग 60 किलोमीटर तक दिल्ली पुलिस और संजीव जैन का पीछा किया और इस दौरान चूहे बिल्ली का एक दिलचस्प खेल चलता रहा।
पुलिस बोली एयरपोर्ट से दबोचा गया संजीव जैन
पुलिस ने बताया कि चकमा देते हुए आरोपी संजीव जैन एयरपोर्ट पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे वहीं एयरपोर्ट से दबोचल लिया और गिरफ्तार कर, उसे देश से भागने से रोकने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद संजीव जैन को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश किया गया।
वहीं इस मामले में शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन के खिलाफ वर्ष 2017 में उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस ने बताया है कि संजीव कुमार जैन के खिलाफ शाहदरा थाने में चार गैर जमानती वारंट और राष्ट्रीय आयोग से जारी एक जमानती वॉरंट लंबित था। इन सभी वारंट के अनुपालन में स्पेशल टास्क फोर्स संजीव जैन को पकड़ने की प्लानिंग बना चुकी थी।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली की संजीव हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज-2 के अपार्टमेंट में है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संजीव को किसी तरह इसकी भनक लग गई और वह वहां से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने भी उसका पीछा किया और दोनों के बीच लुका छिपी और चूहे बिल्लीके लिए खेल चलता रहा था। करीब 60 किलोमीटर की भागदौड़ के बाद उसको पकड़ लिया गया।