Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम सप्ताह आज से शुरू होगा। सोमवार को सत्र के 11वें दिन की शुरुआत लोकसभा में सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी जबकि राज्यसभा में भी कई अहम विधायी कार्य सूचीबद्ध हैं।सरकार की कोशिश है कि सत्र के अंतिम दिनों में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराया जाए।सरकार आज लोकसभा में एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रही है।इसके अलावा कॉर्पोरेट कानूनों और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा की संभावना है।बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी करते हुए 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में रहने के निर्देश दिए।चुनाव आयोग के SIR अभियान और वंदे मातरम् जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति में है।
केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) को एक नई रोजगार गारंटी योजना से बदलने के लिए विधेयक पेश किया है। केंद्र सरकार लोकसभा में ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी: वीबी-जी आरएएमजी विधेयक, 2025’ पेश करेगी जो पारित होने पर मनरेगा का स्थान ले लेगा। वहीं, सूत्रों के मुताबिक़ संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार तड़के लंदन के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी, वह लंदन से जर्मनी के लिए जाएंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
यह बहुत सोच-समझकर किया गया निर्णय- अरुण गोविल
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "यह बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है। वे पांच बार विधायक रह चुके हैं, युवा मोर्चे के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास काफी अनुभव है अगर संसदीय बोर्ड ने उन्हें अध्यक्ष बनाया है तो यह बहुत सोच-समझकर किया गया निर्णय है। यह बहुत अच्छी बात है।"
Parliament Session LIVE Updates: यह बेबुनियाद ड्रामा- केसी वेणुगोपाल
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा सोनिया गांधी से माफी मांगने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह बेबुनियाद ड्रामा है जो उन्होंने आज खड़ा किया है क्योंकि हमने कल दिल्ली में एक सफल रैली आयोजित की थी। मैंने किरेन रिजिजू जी से पूछा - क्या किसी कांग्रेस नेता ने कुछ कहा था? उन्होंने कहा कि रैली में कुछ लोगों ने ऐसा कहा था। यह निराधार है। किसी भी राजनीतिक नेता के खिलाफ अस्वीकार्य भाषा का प्रयोग करना हमारी परंपरा नहीं है, चाहे वे हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ही क्यों न हों। दूसरी ओर, हम देख सकते हैं कि अमित शाह जी ने पिछले सप्ताह संसद में किस भाषा का प्रयोग किया था।"
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा की मांग की और राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का अनुरोध किया।
खड़गे और राहुल गांधी माफी मांगे- किरेन रीजीजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी दिए जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की सार्वजनिक तौर पर धमकी दी।’’
Parliament Session LIVE Updates: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
कांग्रेस की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर सत्तापक्ष के विरोध के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती- पंकज चौधरी
2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति के बारे में बात करते हुए नव निर्वाचित राज्य भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, "हमें किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है और भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती है। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद काम शुरू कर देते हैं। हम जिम्मेदारी निभाते हैं और 2017 (राज्य चुनावों) की तुलना में बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।"
Parliament Session LIVE Updates: हम नई पीढ़ी को लेकर आए हैं- गिरिराज सिंह
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह बिहार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। पहली बार बिहार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जो नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। वे एक 80 वर्षीय व्यक्ति को लेकर आए हैं जबकि हम नई पीढ़ी को लेकर आए हैं। आने वाले दिनों में वे देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।"
Parliament Session LIVE Updates: राज्यसभा में पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर हंगामा
राज्यसभा में पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर हंगामा हुआ है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैली में पीएम का अपमान हुआ है. कांग्रेस ने राजनीति का स्तर गिराया है. सोनिया गांधी को इसके लिए माफी मांगना चाहिए.
