संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी। संसद के सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।

पीएम ने कहा, “संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक परंपरा नहीं है, यह भारत को विकास के पथ पर ले जाने के प्रयासों में ऊर्जा भरेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति का गवाह है। विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान, वह पराजय की निराशा से बाहर निकले। पीएम ने कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है, बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखाया है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से कहा, “राजनीति में नकारात्मकता उपयोगी हो सकती है लेकिन अंततः राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए। मैं आपसे अपेक्षा करता हूँ कि आप नकारात्मकता को सीमित रखें और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें।यह शीतकालीन सत्र एक और कारण से भी महत्वपूर्ण है। हमारे नए सभापति हमारे उच्च सदन को मार्गदर्शन देंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ। जीएसटी सुधारों ने देशवासियों में श्रद्धा का वातावरण बनाया है। इस सत्र में भी इस दिशा में बहुत काम होगा।”

पढ़ें- आज से शुरू संसद का शीतकालीन सत्र; ये 10 बिल पेश करेगी सरकार

संसद का इस्तेमाल हताशा निकालने के लिए किया जा रहा- पीएम मोदी

मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ समय से हमारी संसद का इस्तेमाल या तो चुनावों की तैयारी के लिए या फिर हार के बाद अपनी हताशा निकालने के लिए किया जा रहा है। मैंने देखा है कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहाँ सत्ता में आने के बाद, नेताओं को इतनी ज़बरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है कि वे जनता का सामना ही नहीं कर पा रहे हैं। इसके बजाय, वे यहाँ आकर सदन के अंदर अपना सारा गुस्सा निकालते हैं। कुछ पार्टियों ने संसद को अपनी राज्य-स्तरीय राजनीति का मंच बना दिया है, जिससे एक ऐसी अस्वस्थ परंपरा बन गई है जो देश के लिए ठीक नहीं है।”

विपक्षी दल एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सरकार चाहती है कि वंदे मातरम् पर चर्चा हो. शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। पढ़ें- Parliament Winter Session 2025 LIVE