संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार (1 दिसंबर) को 12वां दिन था। हंगामे के कारण दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। संदन में ममता बनर्जी की इंडिगो फ्लाइट विवाद, नोटबंदी, पीएम की माफी जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया गया। पूरे दिन के स्थगन से पहले लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। इसके अलावा कार्यवाही से पहले विपक्ष के नेता बैठक कर रणनीति तैयार की है। इसमें फैसला लिया गया है कि संसद में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने का मुद्दा उठाया जाएगा। साथ ही नोटबंदी को लेकर भी केंद्र को घेरने की कोशिश की जाएगी।
क्या है इंडिगो लो-फ्यूल मामला:
कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान आधे घंटे से अधिक समय तक शहर के आसमान में चक्कर लगाता रहा जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को मारने का एक षड्यंत्र था। हवाईअड्डा अधिकारियों ने कहा कि विमान ने पटना से निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शाम सात बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरी और यहां तकनीकी कारणों से आसमान में आधे घंटे से अधिक समय तक चक्कर लगाने के बाद रात नौ बजे से कुछ समय पहले उतर गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हवाईअड्डे पर ऐसी घटना कोई नई बात नहीं है।
जांच के आदेश:
इंडिगो फ्लाइट इस मामले पर बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा- “अगर नियम का उल्लंघन हुआ है तो हम उस पर कार्यवाही करेंगे।” उन्होंने कहा, “डीजीसीए ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर जाने वाली उड़ान सहित कोलकाता जा रहे तीन विमानों में कम र्इंधन होने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।”
राहुल का अकाउंट हैक:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट भी हैक हो गया। अकाउंट पर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए। इससे पहले बुधवार देर शाम को राहुल गांधी का भी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। इसपर राहुल गांधी, उनके परिवार और पार्टी को लेकर कई अभद्र और आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। हालांकि कुछ समय बाद इन्हें हटवा दिया गया। इस संबंध में राहुल गांधी ने पुलिस में भी शिकायत की और विपक्ष ने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया।