Parliament winter session 2025 lok sabha tv live updates: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी है कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को तथा चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। 

चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है लेकिन जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है। सभी दलों के नेताओं की लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भी बैठक हुई, जिसमें इन विषयों पर चर्चा कराने पर मुहर लगाई गई।इससे पहले विपक्षी दलों ने मांग की कि एसआईआर पर चर्चा को प्राथमिकता दी जाए जबकि किरेन रिजीजू ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा पहले होगी। इसके विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की और फिर उन्होंने सदन से वाकआउट कर दिया।  कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और माकपा के नेताओं ने रिजीजू से मुलाकात कर एसआईआर पर तत्काल चर्चा की मांग रखी थी। 

Live Updates
23:13 (IST) 2 Dec 2025

संसद अच्छी तरह चले- किरेन रिजीजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सब चाहते हैं कि संसद अच्छी तरह से चले और सदस्यों को बोलने का मौका मिले। सांसदों को अपने क्षेत्र के मुद्दे रखने का मौका मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि गतिरोध बिना वजह नहीं होना चाहिए।

23:07 (IST) 2 Dec 2025

‘अहंकार’ को झुकना पड़ा, ‘इंडिया’ जीत गया: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने आखिरकार जीत हासिल की और ‘अंहकार’ को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि अहंकार आखिरकार विपक्षी सांसदों की एकता के सामने झुक गया। चुनाव सुधार पर चर्चा 9 दिसंबर को होनी है।’’

18:09 (IST) 2 Dec 2025

किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है चर्चा- किरेन रिजिजू

लोकसभा में वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा के बारे में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “दोनों चर्चाएं समाप्त होने के बाद, हम इसे राज्यसभा में उठाने का प्रस्ताव रखेंगे। वैसे भी, चर्चा किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है। लेकिन हमने तय किया है कि इसे पहले लोकसभा में उठाया जाएगा। अन्यथा, दोनों सदनों को किसी भी मामले को उठाने का विशेषाधिकार है।”

16:46 (IST) 2 Dec 2025
8 दिसंबर को वंदे मातरम पर होगी चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा होगी। चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस की शुरुआत करेंगे। 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार, 10 दिसंबर को इसका उत्तर देंगे।

16:38 (IST) 2 Dec 2025

कल से सुचारू रूप से चलेगा सदन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कक्ष में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल से सदन बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चलेगा।

16:37 (IST) 2 Dec 2025

सरकार बताए SIR पर चर्चा कब होगी- TMC सांसद डोला सेन

TMC सांसद डोला सेन ने कहा, “…कल और आज उन्होंने कहा कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दोपहर 2 बजे संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वे चर्चा करेंगे लेकिन वंदे मातरम, मणिपुर और अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद ही। 14 विपक्षी दल एकजुट हैं, हमने कहा है कि SIR के कारण कई लोगों की जान गई है। हमने 267 का नोटिस दिया है, और हम चाहते हैं कि सत्ता पक्ष कल या परसों घोषणा करे कि चर्चा कब होगी… लेकिन वे कोई समयसीमा बताने को तैयार नहीं हैं।”

16:26 (IST) 2 Dec 2025

सोमवार को वंदे मातरम पर होगी चर्चा

वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष होने के विषय पर लोकसभा में अगले सप्ताह सोमवार को चर्चा होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कांग्रेस नेता के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद जानकारी दी।

15:14 (IST) 2 Dec 2025

ओम बिरला के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसआईआर के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर सदन में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए मंगलवार को राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर सोमवार और मंगलवार को गतिरोध की स्थिति बनी रही। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की, लेकिन चुनाव सुधार के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए समयसीमा निर्धारित करने की बात से इनकार कर दिया।

14:43 (IST) 2 Dec 2025

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

राज्यसभा में ‘चुनाव सुधार’ पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, “सदन में नियत कामकाज को स्थगित कर, नियम 267 के तहत चुनाव सुधार पर चर्चा होनी चाहिए।”

14:09 (IST) 2 Dec 2025

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र: लोकसभा 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित कर दी गई.

14:01 (IST) 2 Dec 2025

विपक्षी नेताओं को अपने मुद्दे उठाने का समय दिया जाना चाहिए- हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल का कहना है, “पिछले 10 सालों में सदन का न चलना एक आम बात हो गई है. अगर आप रिकॉर्ड देखें, तो सदन की बैठकों की संख्या कम हो गई है और सदन की उत्पादकता बमुश्किल 50% रह गई है. जो लोग संसद में आते हैं, वे सिर्फ़ इसलिए आते हैं क्योंकि वे सदन में हंगामा करना चाहते हैं. हम जैसे लोग अपने निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़कर यहाँ आने का क्या मतलब समझते हैं. हम तभी आएंगे जब सदन चलेगा. विपक्षी नेताओं को अपने मुद्दे उठाने का समय दिया जाना चाहिए.”

13:38 (IST) 2 Dec 2025

विपक्षी दलों की स्थिति बीमार की तरह हो गई है- मनोज तिवारी

SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा- वे सदन नहीं चलने दे रहे हैं, हंगामा कर रहे हैं… उनका रवैया देश में ज़रा सा भी काम नहीं होने दे रहा है, और जनता यह देख रही है।

13:18 (IST) 2 Dec 2025

SIR के जरिये ‘वोट चोरी’ को अंजाम दे रही सरकार- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने X पर एक पोस्ट कर कहा – नरेंद्र मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर SIR के जरिये ‘वोट चोरी’ को अंजाम दे रहे हैं। यह हमारे करोड़ों दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित भाई-बहनों से वोट का ​अधिकार छीनने का संगठित प्रयास है। जितने भी सवाल उठ रहे हैं, चुनाव आयोग किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा है और सरकार खुलकर आयोग का बचाव कर रही है।

12:52 (IST) 2 Dec 2025

SIR पर विपक्ष के हंगामे पर क्या बोलीं भाजपा सांसद

SIR पर विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “पिछली बार भी उन्होंने SIR के मुद्दे पर सदन नहीं चलने दिया था। हमने देखा कि किसी ने भी यह शिकायत नहीं की कि उनका वोट काटा गया, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए और वोट भाजपा के पक्ष में आए। आज विपक्ष फिर से SIR पर हंगामा कर रहा है।”

12:19 (IST) 2 Dec 2025

कुछ दलों द्वारा सदन को बाधित करना ठीक नहीं- किरेन रिजिजू

एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने का आग्रह किया है। हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दे को उठाने के लिए आप अन्य मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते। कुछ दलों द्वारा सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। चुनावों में जीत और हार तो लगी रहती है, लेकिन इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है। हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मैं विपक्षी सांसदों से सदन की कार्यवाही बाधित न करने की अपील करता हूं।”

12:17 (IST) 2 Dec 2025

लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित।

11:29 (IST) 2 Dec 2025
Parliament Session LIVE Updates: लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

एसआईआर के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित। अध्यक्ष ने मुद्दे को सुलझाने के लिए विपक्षी नेताओं और मंत्रियों को बुलाया।

11:27 (IST) 2 Dec 2025

हमें इस सरकार पर भरोसा नहीं- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, “विपक्षी दलों की माँग साफ़ है कि हमें एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा चाहिए। सरकार को इस पर चर्चा करने से कौन रोक रहा है? वे चर्चा से इतना डर ​​क्यों रहे हैं? किरेन रिजिजू का यह कहना कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, पर्याप्त नहीं है। उन्हें स्पष्ट रूप से बताना होगा कि एसआईआर पर चर्चा के लिए कब, किस समय और कितना समय दिया जाएगा। हमें इस सरकार पर भरोसा नहीं है… जनता, विपक्षी दलों और सांसदों के मुद्दे सरकार के मुद्दे नहीं हैं… हमारी माँग है कि हम चुनाव सुधारों पर चर्चा करें…”

11:07 (IST) 2 Dec 2025

बीजेपी देश को हर रूप में तानाशाही में बदलना चाहती है- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, “वो इस देश को हर रूप में तानाशाही में बदलना चाहते हैं। संसद इसलिए काम नहीं कर पा रहा है क्योंकि वो किसी भी बात पर चर्चा नहीं करना चाहते। विपक्ष को दोष देना बहुत आसान है। एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है।”

11:06 (IST) 2 Dec 2025

संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी नेताओं ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

10:40 (IST) 2 Dec 2025

‘संचार साथी’ ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप

मोबाइल में ‘संचार साथी’ ऐप प्री- इंस्टॉल करने के DoT के निर्देशों पर, कांग्रेस MP प्रियंका गांधी ने कहा-

यह एक जासूसी ऐप है। यह भद्दा मजाक है। देश के नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है। हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने का प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए, बिना सरकार की नजर के…

10:20 (IST) 2 Dec 2025

संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा विपक्ष

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी सांसद मतदाता सूची के चल रहे एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के सांसद सुबह 10:30 बजे संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

10:16 (IST) 2 Dec 2025

Parliament Session LIVE Updates: प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करना गलत- भाजपा सांसद

संसद में कल विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, “विपक्ष हताश है क्योंकि बिहार चुनाव में भाजपा ने 200 से ज़्यादा सीटें जीतीं. भारत की जनता विकसित भारत चाहती है. SIR पर चर्चा होगी लेकिन प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करना ग़लत है.”

10:13 (IST) 2 Dec 2025

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी ऐप पर स्थगन प्रस्ताव दायर किया

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी ऐप पर स्थगन प्रस्ताव दायर किया। उनहोंने कहा, “निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का एक अभिन्न अंग है। दूरसंचार विभाग का वह परिपत्र जिसमें स्मार्टफोन निर्माताओं और आयातकों को “संचार साथी” ऐप को इस तरह से प्री-लोड करने का निर्देश दिया गया है कि उसे हटाया न जा सके, इस मौलिक अधिकार का गंभीर उल्लंघन है। ऐसा आदेश व्यापक निगरानी को संभव बनाता है और नागरिकों की हर गतिविधि, बातचीत और निर्णय पर बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा उपायों या संसदीय निगरानी के निरंतर निगरानी का खतरा पैदा करता है।”

21:46 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: SIR पर बहस करने से सरकार को क्या नुकसान होगा?- कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “SIR सरकार के लिए भले ही यह कोई मुद्दा न हो, लेकिन विपक्ष के लिए तो यह मुद्दा है। बहस करने से सरकार को क्या नुकसान होगा? संसद में जवाब दें कि यह कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन वे इस पर चर्चा करने से इनकार कर रहे हैं, जबकि 30-40 बीएलओ या तो आत्महत्या कर चुके हैं या दबाव में अपनी जान गंवा चुके हैं। क्या यह उनके लिए कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है?”

19:17 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: विपक्ष पर बरसे शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि सबसे पहले तो आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था जब भारत के हाल ही में निर्वाचित उपराष्ट्रपति ने पदभार ग्रहण किया और यह उनका पहला दिन था। यह एक ऐसा अवसर है जहां परंपरा की माँग है कि हर पार्टी का हर राजनीतिक नेता संसदीय एकता के बारे में एक स्वर में बोले, और हमारे संसदीय लोकतंत्र के मूल्यों को बनाए रखे। जहां विपक्ष के कुछ लोगों ने रचनात्मक बातें कहीं, वहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ अन्य लोगों ने राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जब यह सत्र, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र है जहां यह सरकार कई विधेयक ला रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद को रचनात्मक रूप से चलने देने के मूड में नहीं दिख रहा है।”

18:24 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: मंत्री ने एसआईआर पर चर्चा करने की बात स्वीकार की- डीएमके सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू

डीएमके सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू ने कहा, “आज मंत्री ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एसआईआर पर चर्चा करने की बात स्वीकार की। लेकिन सदन में जब पूरा विपक्ष एक साथ प्रश्न उठा रहा था, तो वह टालमटोल कर रहे थे। यह बहुत छोटा शीतकालीन सत्र है। वे इस एसआईआर मुद्दे को कब शामिल करेंगे? सभापति भी उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।”

17:56 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: संसद में कुत्ता लाने को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी का बयान

संसद में कुत्ता लाने को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “मैंने इसके बारे में सुना और मैं स्तब्ध हूं। मुझे लगता है कि मेरे साथ जितने भी सांसद हैं, वे स्तब्ध हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस पार्टी का है। जब हम संसद परिसर में हों, और हम एक पवित्र स्थान पर, देश की सबसे बड़ी पंचायत में खड़े हों, ऐसे बयान देना, सांसदों की आलोचना करना, सरकार की आलोचना करना, संसद भवन की आलोचना करना, मुझे लगता है कि ये उनकी नीच विचारधारा को दर्शाता है। बिल्कुल नकारात्मक और कुंठित मानसिकता।”

17:14 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: बीएलओ रोज आत्महत्या कर रहे हैं- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “कल कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके समेत 14 दल एक साथ बैठे। सरकार की तरफ़ से संसदीय कार्य मंत्री, राज्यसभा के नेता और उनके संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने आज सुबह तक का समय लिया। हमने कहा कि हम इस बात पर ज़ोर नहीं देते कि किस नियम पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन बीएलओ रोज आत्महत्या कर रहे हैं। आज भी मुरादाबाद में एक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। 30-40 लोग पहले ही आत्महत्या कर चुके हैं या उनकी मौत हो चुकी है। नाम कटवाने के लिए उन पर जो दबाव डाला जा रहा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए। हमें चुनाव सुधारों पर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि वे लोकतंत्र की आत्मा हैं। प्रधानमंत्री ने आज सुबह कहा कि संसद नाटक करने की जगह नहीं है। यह काम करने के लिए है। अगर कोई नाटक का जीवंत रूप देखना चाहता है, तो प्रधानमंत्री ने उसे करके दिखाया है।”

17:11 (IST) 1 Dec 2025

Parliament Session LIVE: अगर कोई लोकतंत्र का नाटक कर रहा है, तो वह भाजपा है- प्रियंका चतुर्वेदी

विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी की ‘ड्रामा’ टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अगर कोई लोकतंत्र का नाटक कर रहा है, तो वह भाजपा है। न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, न ही वे लोकतंत्र के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा ने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है।”