Parliament winter session 2025 lok sabha tv live updates: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। मोदी सरकार इस सत्र में 10 बिल पेश करने जा रही है। विपक्ष भी कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा वोट चोरी, दिल्ली धमाका जैसे मामलों पर भी गहन चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले ही स्पष्ट कर दिया कि विपक्ष को हार और पराजय की राजनीति से बाहर निकलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए और सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए।
शीतकालीन सत्र की हर अपडेट के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
Parliament Session LIVE: खड़गे को नड्डा का जवाब
LoP मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब देते हुए राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, “हमें सम्मान कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, और अच्छा होगा अगर हम उसी हिसाब से इस पर चर्चा करें। अगर हम उस मुद्दे पर चर्चा करना शुरू कर दें जो हमारे विपक्ष के नेता ने आज उठाया विदाई, और बाकी सभी विषय, तो मुझे लगता है कि यह बेमतलब है।
Parliament Session LIVE: केसी वेणुगोपाल का वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ड्रामा’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी आप कोई बयान दे रहे हों, तो कम से कम यह तो सोचिए कि आप लोग क्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नारे लगाने की बात कर रहे हैं। इसकी शुरुआत भाजपा ने की थी जब उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए थे।
राज्यसभा में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देते हुए, राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, “हमें सम्मान कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, और अच्छा होगा अगर हम उसी हिसाब से इस पर चर्चा करें। अगर हम उस मुद्दे पर चर्चा करना शुरू कर दें जो हमारे विपक्ष के नेता ने आज उठाया, विदाई, और बाकी सभी विषय, तो मुझे लगता है कि यह बेमतलब है। यहां से यह भी चर्चा होगी कि आपने उनके खिलाफ एक बार नहीं बल्कि दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया… मुझे लगता है कि हमारे विपक्ष के नेता बहुत सम्मानजनक हैं। बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में हार से आपको बहुत दर्द हुआ है। लेकिन आपको अपना दर्द और तकलीफ किसी डॉक्टर को बतानी चाहिए। समय आने पर आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए…”
Parliament Session LIVE: बैलेंस्ड नजरिया बनाए रखें – मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति सीपी राधाकृष्णन से कहा, “मैं आपसे अपील करता हूं कि आप एक बैलेंस्ड नजरिया बनाए रखें और अपनी सीट से उस तरफ (रूलिंग पार्टी की बेंच) को न देखें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। दोनों तरफ बैलेंस बनाए रखना जरूरी है और मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं… मुझे यह भी उम्मीद है कि आप याद रखेंगे कि आपकी जड़ें कांग्रेस में हैं। दूसरी बात, प्रधानमंत्री ने बाहर एक ज़ोरदार भाषण दिया है और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें इनडायरेक्टली हमारी बुराई की है। हालांकि, हम सदन के अंदर इसका जवाब देंगे…”
Parliament Session LIVE: हम एसआईआर पर सवाल उठा रहे हैं, जवाब दें- मुद्दों को उठाना ड्रामा नहीं- प्रियंका गांंधी
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “अर्जेंट मुद्दे, जैसे आपने कहा, प्रदूषण, दूसरे मुद्दे, SIR, जो हैं, यह डेमोक्रेसी के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। क्या हो रहा है? चाहे चुनाव की स्थिति हो या SIR, ये बहुत बड़े मुद्दे हैं। आइए इन पर चर्चा करें। पार्लियामेंट किस लिए है? आइए इन पर चर्चा करें। उन्हें चर्चा करने दें। यह कोई ड्रामा नहीं है…”
Parliament Session LIVE: हम एसआईआर पर सवाल उठा रहे हैं, जवाब दें- प्रमोद तिवारी
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा – “डेमोक्रेसी को बचाने के लिए, अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं या फ्रॉड हो रहा है, तो इस पर चर्चा होनी चाहिए। हम ये सवाल उठा रहे हैं और इसका डेमोक्रेटिक जवाब मिलना चाहिए। चुनाव से जुड़े मुद्दों पर पहले भी चर्चा हो चुकी है।”
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम ने की राधाकृष्णनन की तारीफ
राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने झारखंड में आदिवासी समुदायों के साथ आपका रिश्ता देखा। जिस तरह से आप छोटे-छोटे गांवों में भी गए, झारखंड के मुख्यमंत्री जब भी मुझसे मिलते थे, तो गर्व से इन बातों का ज़िक्र करते थे। आपके पास हेलीकॉप्टर हो या न हो, आप जो भी गाड़ी होती थी, उसी में घूमते थे
Parliament Winter Session 2025 LIVE: संसद का इस्तेमाल चुनाव के लिए- मोदी
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ समय से हमारी संसद का इस्तेमाल या तो चुनावों की तैयारी के लिए या फिर हार के बाद अपनी हताशा निकालने के लिए किया जा रहा है।
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम का विपक्ष को संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में नकारात्मकता उपयोगी हो सकती है लेकिन अंततः राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए। मैं आपसे अपेक्षा करता हूँ कि आप नकारात्मकता को सीमित रखें।
Parliament Winter Session 2025 LIVE: विपक्ष पर मोदी का तंज
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान, वह पराजय की निराशा से बाहर निकले। भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है, बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखाया है
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम ने कहा, “संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक परंपरा नहीं है, यह भारत को विकास के पथ पर ले जाने के प्रयासों में ऊर्जा भरेगा।
