संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है। संसद में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान आगे विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी। यह कानून पान मसाले पर एक उपकर लगाता है क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था के तहत मौजूदा मुआवजा उपकर समाप्त होने वाला है। वह हिस्सा अब 40 प्रतिशत उपकर में बदल जाएगा। राज्यसभा ने यह बिल लोकसभा को वापस भेज दिया है। वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। उन्होंने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में बाधा पर तत्काल चर्चा हो क्योंकि इससे देश में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
SIR पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
SIR पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब आधार कार्ड में पूरा डॉक्यूमेंटेशन है। उसमें पूरा डेटा है। बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, ज़मीन की रजिस्ट्री, मेडिकल सुविधा, पासपोर्ट सब कुछ आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तब आप मतदाता सूची को आधार कार्ड से क्यों नहीं जोड़ रहे? इन्हें जनता को परेशान करना है।”
मनमाने तरीके से एयरलाइंस काम कर रही हैं- डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “देखने को मिल रहा है कि (फ्लाइट के टिकट) किराए में बहुत इजाफा हो रहा है। मनमाने तरीके से एयरलाइंस काम कर रही हैं…सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए…और अगर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होगा तो इसी तरह का रवैया बना रहेगा…”
इंडिगो उड़ानों के रद्द किए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठा
पिछले दो दिनों में एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा लगभग 500 उड़ानों के रद्द किए जाने का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा। कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने एयरलाइन के एकाधिकार और इसका सांसदों और आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई। शून्यकाल के दौरान तिवारी ने व्यवस्था के नाम पर उठाते हुए कहा कि उड़ानों के रद्द होने से कई सांसदों की सप्ताहांत यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना की मांग
जंगली जानवरों के हमलों में लोगों की मौत के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को मांग की गई कि वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए।
पुरी के निवासियों के लिए जगन्नाथ मंदिर में विशेष दर्शन व्यवस्था की मांग
बीजू जनता दल सांसद शुभाशीष खुंटिया ने शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पुरी के स्थायी निवासियों के लिए जगन्नाथ मंदिर में विशेष और परेशानी मुक्त दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण स्थानीय लोग मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
द्रमुक के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी पर सदन में हंगामा
द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी आर बालू ने तमिलनाडु में एक दरगाह के निकट स्थित मंदिर में ‘कार्तिगई दीपम’ से जुड़ा मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर टिप्पणी की, जिस पर सत्तापक्ष ने तीखी आपत्ति जताई। बालू ने भाजपा का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि एक दल द्वारा सांप्रदायिक टकराव की स्थित पैदा की जा रही है। उन्होंने इस मामले में फैसला देने वाले न्यायाधीश को एक संगठन से जोड़कर उनका उल्लेख किया। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया।
विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बैठक निर्धारित नहीं- राजीव शुक्ला
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता और सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “यह बहुत अजीब है कि विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बैठक निर्धारित नहीं थी। यह एक संसदीय परंपरा रही है, जिसका पालन पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने किया था। दुर्भाग्य से, यह परंपरा अब टूट रही है। गांधी परिवार ने रूस और भारत के संबंध स्थापित किए”
इंडिगो की समस्या पर क्या बोलीं रेखा शर्मा
इंडिगो एयरलाइंस की देशव्यापी उड़ानों में देरी पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, “इसका कारण यह है कि नए नियमों के अनुसार इंडिगो को ज़्यादा पायलटों की भर्ती करनी होगी। उनके पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। पायलटों को दो दिन आराम की भी ज़रूरत होती है और अटेंडेंट को कई उड़ानों में नहीं रखा जा सकता। ये नए नियम जनहित और सुरक्षा के लिए हैं। जहाँ तक राहुल गांधी के बयानों का सवाल है, हमें उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।”
लोकसभा में हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन है. लोकसभा में जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला अपनी सीट पर पहुंचे, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. सांसद टी आर बालू समेत कई विपक्षी नेता इंडिगो संकट को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि अभी प्रश्नकाल चलने दीजिए, बाकी सारे मुद्दे इसके बाद के लिए हैं. आप सभी को प्रश्नकाल के बाद मौका दिया जाएगा.
इंडिगो पर सदन में बयान देने की मांग
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में नियम 180 के तहत नोटिस देकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से इंडिगो एयरलाइंस के संचालन में भारी व्यवधान और देशभर में यात्रियों को हो रही गंभीर असुविधा पर सदन में बयान देने की मांग की है.
भारत-रूस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे- मिलिंद देवड़ा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “सबसे पहले, मुझे लगता है कि भारत-रूस संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। यह एक ऐतिहासिक साझेदारी है आर्थिक, राजनीतिक और रणनीतिक। मेरी राय में, दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध भी महत्वपूर्ण हैं। रूस में लोग हिंदी फिल्मों और बॉलीवुड के बारे में जानते हैं। दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंध हैं। मुझे यकीन है कि यह साझेदारी कई क्षेत्रों में और मजबूत होती रहेगी और मेरा मानना है कि भारत से लेकर आर्कटिक तक, हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।”
Parliament Session LIVE: पीएम को रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए पुतिन से बातचीत करनी चाहिए- शिवसेना (यूबीटी)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पुतिन से बातचीत करनी चाहिए।”
Parliament Session LIVE: इंडिगो की उड़ानों में परेशानी को लेकर राहुल ने की केंद्र की आलोचना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इंडिगो के परिचालन में व्यवधान और उड़ान रद्द होने को लेकर केंद्र की आलोचना की और इसके लिए एकाधिकार मॉडल को जिम्मेदार ठहराया।
कार्यरत शिक्षकों हेतु टीईटी परीक्षा पास करने की अनिवार्यता मामले में हस्तक्षेप करे सरकार: सांसद
देश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता संबंधी एक अदालती आदेश का हवाला देते हुए गुरुवार को कुछ सांसदों ने सरकार से हस्तक्षेप करने और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने का अनुरोध किया। शिवसेना के सदस्य धैर्यशील माने ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पहले से सेवारत प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्य करने की वजह से उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है और सरकार को उनकी ओर से न्यायालय में पक्ष बनना चाहिए।
विपक्ष के नेता या किसी अन्य को देश के मुद्दों पर बोलने से नहीं रोका जाना चाहिए- सपा सांसद
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि विपक्ष के नेता को देश के दौरे पर आए गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की अनुमति नहीं है, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, “यदि ऐसा हो रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मुझे नहीं लगता कि विपक्ष के नेता या किसी अन्य को देश के मुद्दों पर बोलने से रोका जाना चाहिए।”
कंगना रनौत की राहुल गांधी को सलाह
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “अगर राहुल गांधी अपनी तुलना अटल जी से कर रहे हैं तो मेरी उन्हें एक ही सलाह है, भाजपा में शामिल हो जाइए. ईश्वर ने आपको जीवन दिया है, आप भी अटल जी बन सकते हैं.”
पान मसाला इकाई की उत्पादन क्षमता पर 40 प्रतिशत जीएसटी- सीतारमण
वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में कहा, “पान मसाला इकाई की उत्पादन क्षमता पर 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक से प्राप्त राजस्व को विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए राज्यों के साथ साझा किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रख दी है- शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि विपक्ष के नेता को अतिथि गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की अनुमति नहीं है, कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रख दी है और मुझे लगता है कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा, “लोकतंत्र में, यह अच्छा होगा कि अतिथि गणमान्य व्यक्ति सभी से मिलें.”
जल जीवन मिशन’ को लेकर शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ को लेकर सांसदों की तरफ से जो शिकायतें आई हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी।
सोनिया गांधी बोलीं- सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे
गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इससे निपटने के लिए कुछ करे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया से कहा, “सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कुछ करे। दमा से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, मेरे जैसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, उनके लिए भी मुश्किल है।”
राहुल गांधी से रेवंंत रेड्डी के बयान पर सवाल करिए- संबित पात्रा
तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान पर BJP MP डॉ. संबित पात्रा ने कहा, “लोकतंत्र में हर किसी को अपनी आवाज़ उठाने का अधिकार है… LoP राहुल गांधी थोड़ी देर में यहां आएंगे। मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप उनसे उनके नेता रेवंत रेड्डी के सनातन और हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ दिए गए बयानों के बारे में पूछें… रेवंत रेड्डी के बयान और कल संसद में मोहिबुल्लाह नदवी का “जिहाद” पर दिया गया बयान चौंकाने वाला है। रेवंत रेड्डी ने ही कहा था कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है… मैं देखना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी इसके खिलाफ बोलेंगे। क्या राहुल गांधी रेवंत रेड्डी के बयानों की बुराई करेंगे, या वह जिहाद के साथ खड़े होंगे?”
‘मौसम का मजा लीजिए’
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। संसद के मकर द्वार के निकट प्रदर्शन करने वाले विपक्षी नेताओं ने मास्क पहन रखा था और एक बड़ा बैनर ले रखा था, जिस पर ‘मौसम का मजा लीजिए’ लिखा हुआ था। इस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी थी। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था, ‘‘आप लोग भी मौसम का मजा लीजिए।’’ संसद परिसर में प्रदर्शन करने वाले सांसदों ने ‘‘प्रदूषण पर चर्चा करो’’ के नारे भी लगाए।
Parliament Session LIVE: किस मौसम का मजा लें- प्रियंका गांधी
संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा- किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें न क्या स्थिति बनी हुई है…जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें TB है, और उनके जैसे सीनियर सिटिज़न को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात साल दर साल खराब होते जा रहे हैं। हर साल सिर्फ बयान दिए जाते हैं, कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जाता। हम सबने कहा है कि सरकार को एक्शन लेना होगा और हम सब उनके साथ खड़े हैं। यह कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएं…”
Parliament Session LIVE: दिल्ली और कुछ अन्य शहर गैस चैंबर में बदले- प्रमोद तिवारी
एयर पॉल्यूशन पर एडजर्नमेंट मोशन नोटिस पर कांग्रेस MP प्रमोद तिवारी ने कहा – बाहर के लोग यह नहीं समझ सकते…ऐसा लगता है जैसे दिल्ली और कुछ दूसरे शहरों को गैस चैंबर में बदल दिया गया है और लोगों को वहीं रखा जा रहा है। इसके लिए केंद्र की BJP सरकार और राज्य सरकारें ज़िम्मेदार हैं…विपक्ष के MP आज संसद में मकर द्वार पर इस पर शांति से प्रोटेस्ट करेंगे और सरकार का ध्यान खींचेंगे।
Parliament Session LIVE: अच्छा हुआ सरकार ने संचार साधी ऐप पर फैसला वापस ले लिया – मनोज झा
संचार साथी ऐप पर सरकार के यूटर्न पर राजद सांसद मनोज झा बोले- यह सरकार के लिए भी एक मैसेज है। वे हालात को परखते हैं। वे पहले कुछ कहते हैं और फिर कहते हैं कि उनका यह इरादा नहीं था। जब मैं मिनिस्टर को बोलते हुए सुन रहा था, तो यह बहुत उलटा लग रहा था। उनके मंत्रालय का नोटिफिकेशन उनकी बातों को उलटा कर रहा था… मुझे खुशी है कि उन्होंने इसे वापस ले लिया है क्योंकि अगर जासूसी हमारे देश की सरकार का फीचर बन जाती है, तो यह हमें ऑरवेलियन स्टेट की याद दिलाती है। हममें से कितने लोग इसके लिए तैयार होंगे? क्या BJP के लोग इससे कम्फर्टेबल होंगे?
सरकार की पॉलिसी की वजह से रुपया हो रहा कमजोर- खड़गे
US डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – उनकी पॉलिसी की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर उनकी पॉलिसी अच्छी होती, तो रुपये की वैल्यू बढ़ जाती। इससे पता चलता है कि हमारी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। हम जो चाहें कह सकते हैं और अपनी तारीफ कर सकते हैं लेकिन इससे पता चलता है कि दुनिया में हमारी करेंसी की कोई वैल्यू नहीं है।
Parliament Winter Session LIVE: वायु प्रदूषण पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्ष ने फिर किया प्रदर्शन
वायु प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद परिसर में एक बार फिर से प्रदर्शन किया।
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
