Parliament Winter Session 2025 Lok Sabha TV LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। संसद में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सत्ता और विपक्ष के बीच एसआईआर को लेकर जारी गतिरोध दूर हो गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को लोकसभा में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 को विचार और पास करने के लिए पेश कर सकती हैं। दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दिल्ली-एनसीआर में खराब एयर क्वालिटी और जन स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हो रहा है। विपक्ष इस पर तत्काल चर्चा और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE BLOG

Live Updates

संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

11:07 (IST) 4 Dec 2025

Parliament Session LIVE: अच्छा हुआ सरकार ने संचार साधी ऐप पर फैसला वापस ले लिया – मनोज झा

संचार साथी ऐप पर सरकार के यूटर्न पर राजद सांसद मनोज झा बोले- यह सरकार के लिए भी एक मैसेज है। वे हालात को परखते हैं। वे पहले कुछ कहते हैं और फिर कहते हैं कि उनका यह इरादा नहीं था। जब मैं मिनिस्टर को बोलते हुए सुन रहा था, तो यह बहुत उलटा लग रहा था। उनके मंत्रालय का नोटिफिकेशन उनकी बातों को उलटा कर रहा था… मुझे खुशी है कि उन्होंने इसे वापस ले लिया है क्योंकि अगर जासूसी हमारे देश की सरकार का फीचर बन जाती है, तो यह हमें ऑरवेलियन स्टेट की याद दिलाती है। हममें से कितने लोग इसके लिए तैयार होंगे? क्या BJP के लोग इससे कम्फर्टेबल होंगे?

11:05 (IST) 4 Dec 2025

सरकार की पॉलिसी की वजह से रुपया हो रहा कमजोर- खड़गे

US डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – उनकी पॉलिसी की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर उनकी पॉलिसी अच्छी होती, तो रुपये की वैल्यू बढ़ जाती। इससे पता चलता है कि हमारी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। हम जो चाहें कह सकते हैं और अपनी तारीफ कर सकते हैं लेकिन इससे पता चलता है कि दुनिया में हमारी करेंसी की कोई वैल्यू नहीं है।

11:03 (IST) 4 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: वायु प्रदूषण पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।

11:02 (IST) 4 Dec 2025

प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्ष ने फिर किया प्रदर्शन

वायु प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद परिसर में एक बार फिर से प्रदर्शन किया।

संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com