Parliament Monsoon Session 2023: विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर मामले में उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के 31 सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पुनर्वास और अन्य स्थितियों के बारे में जानकारी दी… हमारी मुख्य मांग है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।”
विपक्षी सांसदों के जोरदार विरोध के बीच केंद्र ने विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने का अधिकार है और उन्होंने इस पर आपत्ति को “राजनीति से प्रेरित” बताया। इस कानून को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच विवाद है। सांसद प्रल्हाद जोशी आज राज्यसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पेश करेंगे।
अभी भी विपक्षी सांसद अपनी मांग को दोहराते हुए मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर सदन में आकर बयान दें। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 8 अगस्त का दिन तय हो चुका और 10 अगस्त को पीएम मोदी सदन में बयान देंगे।
कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने जो भी वहां देखा वह सब राष्ट्रपति जी के सामने रखा है। मणिपुर के हालात दिन पर दिन संगीन होते जा रहे हैं। मणिपुर में शांति बहाली के लिए पीएम को संसद में अपना बयान देना चाहिए।
हरियाणा के सांसद दीपेंद्र एस.हुड्डा ने कहा, “नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी। उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है। धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है। भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में अपने कक्ष में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता शरद पवार के साथ बातचीत की।
Vice-President and Chairman, of Rajya Sabha, Jagdeep Dhankhar interacted with the Leader of Opposition (Rajya Sabha), Mallikarjun Kharge, and senior leader, Sharad Pawar Ji in his chamber at Parliament House today.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
(Pic source: Twitter handle of Vice President of India) pic.twitter.com/Jz4RPDaVv3
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
#WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. Sharad Pawar and Farooq Abdullah also present in the meeting. pic.twitter.com/FHnJ0ln6DJ
— ANI (@ANI) August 2, 2023
मणिपुर मामले पर जारी हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Lok Sabha adjourned till 1400 hours amid sloganeering by Opposition MPs pic.twitter.com/Fozb9yAAZX
— ANI (@ANI) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बयान देते हुए कहा, “जब राज्यसभा सभापति ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसके लिए नाम मांगे हैं, तो हमने बोलना शुरू किया लेकिन फिर उन्होंने (विपक्ष ने) नियम का हवाला देते हुए बहाना बना दिया। इसका मतलब है कि वे सिर्फ बहाने दे रहे हैं और उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है चर्चा करने में।”
#WATCH | "When Rajya Sabha Chairman said that we've admitted the notice for discussion on Manipur and called names for the same, we started speaking but then they (opposition) made excuse quoting rule. It means that they are just giving excuses and are not interested in having… pic.twitter.com/7C7aUNNj2W
— ANI (@ANI) August 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में रणनीति को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और अर्जन राम मेघवाल आदि मौजूद रहे।
Prime Minister Narendra Modi meeting with top ministers to discuss the government's strategy in Parliament.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
Rajnath Singh, Amit Shah, Pralhad Joshi, Piyush Goyal, Anurag Singh Thakur, Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman and Arjun Ram Meghwal are in this meeting.
