हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर के मुद्दे पर संसद में केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच गतिरोध जारी है। संसद में शुक्रवार (28 जुलाई) को भी मणिपुर मामले पर भारी हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित हुई। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द चर्चा कराई जानी चाहिए, क्योंकि संसदीय परंपराओं और नियमों के अनुसार जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं हो जाती, तब तक किसी भी विधायी कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने LAC के हालात पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है। वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शुक्रवार को मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान नहीं देने के विरोध में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दलों के सभी सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी मणिपुर में हो रहा वह सरकार करा रही है। सरकार की जनकारी में होते हुए भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं और इसलिए प्रधानमंत्री और उनके भाजपा नेता लोकसाभ का सामना नहीं कर पा रहे हैं। हमें उस दिन को याद करना चाहिए जब प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ियों पर अपना सर रखा था, उससे लोगों को लगा था कि लोकतंत्र मजबूत होगा। आज वही सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकसभा का सामना करने में असमर्थ है। बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "What is happening in Manipur is all being done by the Government. If the Government was aware of it, even then the incidents occurred. That is why the PM and BJP are unable to face the Lok Sabha. When the PM bowed down on… pic.twitter.com/0oLoUadHOm
— ANI (@ANI) July 28, 2023
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करने के लिए मैं सभापति का आभारी हूं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और मैं कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मैंने अनुरोध किया कि पीएम मोदी एक बयान दें और फिर जो भी मंत्री जवाब देना चाहे वह दे सकता है ऐसा करें। सांसद ने कहा कि लेकिन मणिपुर की घटना ऐसी है कि पूरा देश जानना चाहता है। क्या प्रधानमंत्री को इस घटना के बारे में संसद में नहीं बोलना चाहिए? हम उन्हें अपनी निजी बैठक में आमंत्रित नहीं कर रहे हैं।
#WATCH | Congress MP Pramod Tiwari says, "I am thankful to the Chairman for inviting the oppositon leaders…Congress MP Jairam Ramesh & I were representing Congress…I requested that PM Modi should give a statement & then whichever minister wants to answer can do it. But the… pic.twitter.com/cpk4LeU0LL
— ANI (@ANI) July 28, 2023
भाजपा नेता निरहुआ ने विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की मणिपुर यात्रा पर कहा कि विपक्ष को जाना चाहिए, स्थिति को देखना और समझना चाहिए। उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन अब वे इससे भाग रहे हैं। वे दिशाहीन और भ्रमित हैं।
VIDEO | "They (opposition) must go, see and understand the situation. They demanded discussion (over Manipur issue), but are now running away from it. They are directionless and confuse," says BJP leader @nirahua1 on opposition alliance INDIA leaders' scheduled visit to Manipur… pic.twitter.com/yatytAwk1o
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी निस्वार्थ भाव से देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह भारत को एक शक्तिशाली देश में बदल रहे हैं। दुनिया अब भारत की प्रगति पर ध्यान दे रही है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को विपक्ष को चुनौती दी कि अगर उन्हें लगता है कि लोकसभा में उनके पास संख्या बल है तो वे सदन के पटल पर सरकारी विधेयकों को पारित होने से रोककर दिखाएं। केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, क्या इसका मतलब यह है कि कोई सरकारी कामकाज नहीं होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि अगर उनके पास संख्या बल है तो उन्हें सदन में विधेयकों को पारित होने से रोककर दिखाना चाहिए।
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि संसद की कार्यवाही शुरू हुए 7-8 दिन हो गए हैं, अब तक एक भी दौर की चर्चा हो गई होती तो हम किसी नतीजे पर पहुंच गए होते। अगर चर्चा के बाद आपको सरकार का जवाब संतोषजनक नहीं लगता तो आप कह सकते थे कि हमें PM से जवाब चाहिए और जितना चाहे हंगामा कर सकते थे।
#WATCH संसद की कार्यवाही शुरू हुए 7-8 दिन हो गए हैं, अब तक एक भी दौर की चर्चा हो गई होती तो हम किसी नतीजे पर पहुंच गए होते। अगर तब (चर्चा के बाद) आपको सरकार का जवाब संतोषजनक नहीं लगता तो आप कह सकते थे कि हमें PM से जवाब चाहिए और जितना चाहे हंगामा कर सकते थे: लोक जनशक्ति पार्टी के… pic.twitter.com/yAcjAVa47V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार (31 जुलाई) से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान दोनों सदनों में सरकार के एजेंडे पर कामकाज की सूची पर बात की।
Union Minister Arjun Ram Meghwal speaks on the list of business on the government's agenda in both Houses during the week, commencing Monday (31st July) will consist of "…Discussion on statutory resolutions seeking disapproval of the government of National Capital of Delhi,… pic.twitter.com/orFPW59zpp
— ANI (@ANI) July 28, 2023
लोकसभा सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित
लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और नियमन) संशोधन विधेयक, 2023 को मंजूरी दी। 'नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2023' और 'नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2023' भी लोकसभा में पारित हो गए।
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद अपना प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल भेजा था, लेकिन वह मणिपुर में अपनी टीम कब भेजेगी?
VIDEO | "The BJP sent its delegation to West Bengal (after the panchayat poll violence), but when will it send a team to Manipur?" says Congress MP @ShayarImran. pic.twitter.com/N2SfAdLEpp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी के डेरेक ओ'ब्रायन के साथ विवाद के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी
I.N.D.I.A गुट के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि वे जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए।
#WATCH वे (विपक्ष) जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए: I.N.D.I.A ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन, दिल्ली pic.twitter.com/yD9enU8XE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
मणिपुर की स्थिति पर सदन में नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की गई।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में भाग नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने को तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आये। जब भी जरूरत होगी हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मणिपुर के संबंध में सच्चाई सामने आए, तो संसद से बेहतर कोई मंच नहीं है।
#WATCH वे (विपक्ष) शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में भाग नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने को तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आये। जब भी जरूरत होगी हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास… pic.twitter.com/gNrcsgf2JZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाक़ात की।
VIDEO | INDIA opposition bloc leaders meet in the chamber of Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge's chamber in the Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/G6iflyQKEX
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
मणिपुर में दो महिलाओं के वायरल वीडियो से जुड़ा मामला केंद्र द्वारा सीबीआई को सौंपने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि संसद के अंदर और बाहर विपक्षी गठबंधन के दबाव के बाद सरकार ने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हम चाहते हैं कि सरकार जल्दी और सही तरीके से काम करे। मणिपुर पर कुछ भी लीपापोती करने की कोशिश न करें।
VIDEO | "After the pressure by the INDIA opposition alliance inside and outside the Parliament, the government has started to act on Manipur violence against women. We want the government to act quickly and in the correct manner. Let us not try to whitewash anything on Manipur,"… pic.twitter.com/2kqFWhyGbk
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि चूंकि पीएम चुप हैं इसलिए संसद से संदेश दिया जाना चाहिए कि हम मणिपुर के लोगों और उनके दर्द के बारे में चिंतित हैं। जब विपक्षी सांसद राज्य का दौरा करेंगे तो यह संदेश लोगों तक पहुंचेगा।
VIDEO | "Since the PM is silent, a message from the Parliament should be conveyed that we are concerned about the people of Manipur and their pain. That message will reach the people when (opposition) MPs visit the state," says RJD MP @manojkjhadu on INDIA opposition alliance… pic.twitter.com/RNwrUbHVmV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर का कहना है कि हम चाहते थे कि पीएम मणिपुर का दौरा करें, जो वह नहीं कर रहे हैं। INDIA गठबंधन ने हमारी बैठक में फैसला किया है कि मणिपुर में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल होगा। कल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। उन्होंने कहा कि आज शाम को उन नेताओं के नाम जारी किए जाएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वहां के लोगों का दर्द समझना है।
#WATCH | Delhi: Congress leader Manickam Tagore says, "We wanted the PM to visit Manipur…which he isn't doing…the I.N.D.I.A bloc has decided at our meeting that there will be an MPs delegation to Manipur. Tomorrow MPs delegation will leave. Today evening the names of those… pic.twitter.com/ELqOgs0kYp
— ANI (@ANI) July 28, 2023
सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल अपने 26 सदस्यीय गठबंधन INDIA की अगली बैठक 25-26 अगस्त 2023 को मुंबई में करेंगे।
कल रात रांची में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अमित शाह के यह कहने के बाद भी कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, फिर भी वे हंगामा कर रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे विपक्ष खुद ही कुछ भी करने से नाराज है।
VIDEO | “Even after Amit Shah stated that we are ready to discuss the Manipur issue, yet they (Opposition) are creating a ruckus. It seems like they themselves are annoyed to actually do anything,” says BJP leader Babulal Marandi after attending party meeting in Ranchi last… pic.twitter.com/laWn1TakmA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2023
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किया जाता है, लेकिन हम देख रहे हैं कि कई विधेयक संसद में पेश और पारित किए जाते हैं। मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि कोई विधायी कार्य अब लोकसभा में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता से खड़े होने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा।
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says "No bill is introduced in Parliament after a no-confidence motion is accepted by the Lok Sabha Speaker, but we are seeing that several bills are introduced and passed in Parliament. I appeal to the Speaker that no legislative business should… pic.twitter.com/lC09TH5sEj
— ANI (@ANI) July 28, 2023
मणिपुर की स्थिति पर गतिरोध जारी रहने के बीच, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में फिर से स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। ऐसा ही नोटिस उन्होंने कल लोक सभा में भी दिया था।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से क्या किया सवाल, पढ़ें पूरी खबर
संसद का मानसून सत्र देखिए LIVE- https://www.youtube.com/watch?v=h1tkM4zNGbY