संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। कामकाज शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन SIR (Special Intensive Revision) के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया है। विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। बताना होगा कि मंगलवार को हंगामे के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन भी बिहार में SIR को लेकर विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी।
जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले ही दिन उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, उनके इस्तीफे के बाद मानसून सत्र के और भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष का कहना है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे कोई बहुत बड़ा खेल है।
कौन से बिल पेश कर सकती है सरकार?
सरकार इस मानसून सत्र में 16 बिल पेश कर सकती है। इस लिस्ट में मर्चेंट शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल 2025, तटीय नौवहन विधेयक, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, मणिपुर GST बिल, IIM संशोधन बिल और टैक्सेशन संशोधन बिल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
इस बार के मानसून सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। लेकिन सबसे तीखी बहस ऑपरेशन सिंदूर पर देखने को मिलेगी। सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष की एक बड़ी मांग को मान लिया है।
ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता के साथ।
संसद में हो रहे लगातार हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल (गुरुवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दावों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि सीजफायर ट्रंप ने कराया? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे। यह हकीकत है कि ट्रंप ने सीजफायर कराया है... यह सिर्फ सीजफायर की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं... प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं?"
बिहार SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस और राजद चोर हैं। उन्होंने लोगों को लूटने का काम किया। अपनी सीट बचाने के लिए उन्होंने अवैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े। प्रधानमंत्री को भारत के लोगों की परवाह है और उन्होंने सुनिश्चित किया कि केवल उन्हीं लोगों के नाम सूची में रहें जो भारतीय हैं... मैं तेजस्वी यादव को बताना चाहती हूं कि उनका 'पाप का घड़ा' अब भर गया है और टूट गया है।"
बिहार में SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बिहार में SIR के खिलाफ संसद में विपक्ष के विरोध और नारेबाजी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जिस तरह से वे विरोध कर रहे हैं वह गुंडागर्दी है। बिहार और संसद दोनों में गुंडागर्दी और अराजकता फैलाई जा रही है। यह संसद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, एक समय वे एक मस्जिद में बैठक करते हैं, फिर संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हैं... हमने उन्हें बहस के लिए बुलाया था, लेकिन वे बहस नहीं चाहते; वे केवल हंगामा चाहते हैं।"
बिहार में SIR के मुद्दे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "हमें जो कहना है, वो यहां और कोर्ट में भी कहेंगे। जब किसी पार्टी के इशारे पर ऐसा किया जाएगा तो लोकतंत्र लहूलुहान होगा। क्या सत्ताधारी पार्टी चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन गई है?"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "INDIA अलायंस नाटक कर रहा है। जब वे बाहर आते हैं, तो चर्चा की बात करते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वे चर्चा से भाग रहे हैं। कल किसानों की योजनाओं पर कई सवाल उठे। जब हम उनके सवालों का जवाब देते हैं, तो हम उन्हें जवाब नहीं देते, हम देश की जनता को जवाब देते हैं। मैं उनसे बार-बार अनुरोध करता रहा कि चर्चा जारी रहने दें लेकिन वे हंगामा करते रहे।"
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, "यह कहानी उससे कहीं ज्यादा है जो दिख रही है।"
बिहार SIR पर भाजपा सांसद भीम सिंह ने कहा, "गलत नाम हटाए जाने चाहिए। यह लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का अभियान है। यह अच्छी बात है।"
बिहार में SIR के मुद्दे पर सीपीआई सांसद पी.संदोष कुमार ने कहा, "INDIA गठबंधन में शामिल दलों का यह निर्णय है कि SIR के खिलाफ लड़ाई तेज होनी चाहिए।"
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, "बिहार में जो शुरू हुआ है, वह जल्द ही पूरे देश में हो सकता है। अगर आप भाजपा समर्थक हैं, तो आपको वोट देने का अधिकार होगा लेकिन अगर आप विपक्ष को वोट देते हैं, तो आपका वोट छीन लिया जाएगा।"
बिहार में SIR पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए यह कवायद कर रहा है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि कोई भी असली मतदाता छूटेगा नहीं..."। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "बिहार में कानून-व्यवस्था अच्छी है। अगर कोई अपराध होता है तो कार्रवाई होती है। बिहार में कोई संगठित अपराध नहीं है... अगर किसी विवाद के कारण कोई घटना होती है, तो वह कहीं भी हो सकती है।"
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "...यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं। सदन की मर्यादा बनाए रखें।"
मानसून सत्र में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "चुनाव आयोग बिहार में वोटबंदी का काम कर रहा है। यह केवल पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सहमति से ही हो सकता है। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी SIR की चर्चा में भाग लें और हमें सूचित करें कि ऑपरेशन सिंदूर और SIR पर चर्चा कब होगी।"
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वह इसे इतनी बार क्यों कह रहे हैं?"
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "विपक्ष बिहार में SIR के मुद्दे पर संसद में विरोध प्रदर्शन करेगा... यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक चुनाव आयोग सुनवाई नहीं करता।"
संसद में विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन SIR (Special Intensive Revision) के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
SIR पर जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, "...चुनाव आयोग को कोई व्यावहारिक ज्ञान नहीं है। उसे न तो बिहार का इतिहास पता है और न ही भूगोल। मुझे सारे दस्तावेज़ इकट्ठा करने में 10 दिन लग गए। मेरा बेटा अमेरिका में रहता है। वह एक महीने में हस्ताक्षर कैसे करेगा? यह (SIR) हम पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसके लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था... मैं अपनी निजी राय दे रहा हूँ। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी क्या कह रही है... यह सच है। अगर मैं सच नहीं कह सकता तो मैं सांसद क्यों बना हूँ?..."
संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर हुई बैठक पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...आस्था जोड़ती है… भाजपा चाहती है कि लोग एकजुट न होकर बंटे रहें। हमारी सभी धर्मों में आस्था है… भाजपा का हथियार धर्म है।"
SIR पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हम सभी विरोध कर रहे हैं... उनकी साजिश सामने आ गई है, चुनाव से पहले इतने नाम पहले कभी नहीं हटाए गए... यह भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह हम इसके खिलाफ हर दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन हम भाजपा को वोट का अधिकार नहीं छीनने देंगे।"
राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारी हंगामे की वजह से राज्यसभा में भी चर्चा नहीं हो पाई है।
लोकसभा में चर्चा शुरू नहीं हो पा रही है। भारी हंगामे की वजह से एक बाक सदन को स्थगित करना पड़ा है। सरकार विपक्ष को निशाने पर ले रही है।
राज्यसभा की बीएससी की बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे होने वाली है, पहले इस बैठक को सोमवार को ही होना था।
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हुई है तो लोकसभा में अभी भी विपक्ष का हंगामा जारी है। वहां भी चर्चा का माहौल नहीं बन पा रहा है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राज्यसभा में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। उस हंगामे की वजह से राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...लगातार उनका दो दिन बाद कार्यक्रम था अगर वह अस्वस्थ होते तो पहले इस्तीफा देते या बाद में देते। तो ये बहुत बड़ा घपला है। कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना है"
बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर कोई बीमार है, डॉक्टर्स की रिपोर्ट ऐसा बता रही हैं तो इस सवाल उठाने का क्या मतलब है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दूसरे दिन शुरू हुई है। जमीन पर समीकरण बदल चुके हैं और विपक्ष के भी तीखे सवाल हैं।
राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी है, ऐसे में सदन नहीं चल पाया।