ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत की। वहीं, शाम को गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया और पीएम मोदी के राज्यसभा में जवाब देने की मांग की। जिसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने तय किया था कि चर्चा जितनी आप चाहोगे उतनी होगी लेकिन जवाब कौन देगा ये सरकार तय करेगी।

पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी भी देश ने हस्तक्षेप करके भारत को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले करने से नहीं रोका। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने 100 पर्सेंट लक्ष्य हासिल करने के बाद अपना आक्रमण रोक दिया और भविष्य में पाकिस्तान द्वारा कोई भी कोशिश करने पर उसे निर्णायक जवाब देने की चेतावनी दी। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तानी दुष्प्रचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

Live Updates

इस बड़ी चर्चा से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए जनसत्ता के इस लाइव पेज पर…

09:19 (IST) 30 Jul 2025
Parliament Monsoon Session LIVE Updates: एस जयशंकर और जेपी नड्डा राज्यसभा को संबोधित करेंगे

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी रहने के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं। सूत्र के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू करने के लिए बोलेंगे, जिसके बाद जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे बोलेंगे।

09:18 (IST) 30 Jul 2025
Parliament Monsoon Session LIVE Updates: सेना ने चलाया था ऑपरेशन महादेव ऑपरेशन

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को ऑपरेशन महादेव नाम से एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के करीब श्रीनगर के हरवन के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को तीन आतंकवादी मारे गए।