Parliament Session: संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भड़क गए। उन्होंने विपक्षी सांसदों को कहा कि आप लोगों को जनता ने यहां मेज तोड़ने के लिए नहीं भेजा है। मामला तब भड़का जब विपक्षी सांसद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही महाकुंभ भगदड़ के श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा जारी करने और चर्चा कराने की मांग कर रहे थे।

बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत में जैसे ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आसन पर आकर बैठे तुरंत विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे। प्रश्नकाल चल रहा था। स्पीकर ने पहले विपक्षी सांसदों से अपील की कि ये समय सभी सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है। आप सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते?

राज्यसभा से सांसदों ने किया वॉक आउट

सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी सांसद महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर सत्ता पक्ष से चर्चा कराने और मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में जैसे ही आज सत्र शुरू हुआ वैसे ही हंगामा भी शुरू हो गया। विपक्ष के हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये लोग सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते, इन लोगों से जनता आने वाले समय में सवाल पूछेगी। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉक आउट कर दिया।

दिल्ली के दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला

स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही जारी रखते हुए एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेते हुए पूछा कि आप लोग मुझसे सवाल पूछना चाहते है और अपनी सीट पर बैठते नहीं हो। बिरला ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न पूछने को भेजा है और आप लोग कार्यवाही को बाधित कर रहे हो।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर के बारे में बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि आपको प्रश्न नहीं पूछना है, ठीक है। विपक्ष के सदस्य फिर भी हंगामा कर रहे थे। ऐसे में ओम बिरला ने हिदायत देते हुए कहा कि माननीय सदस्य जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है।