राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार (16 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के गुर दिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने छात्र जीवन से जुड़ी बातेें भी छात्रों से साझा कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक मजेदार बात कही कि आमतौर पर छात्र ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा करते हैं, लेकिन परीक्षा दिन वे हनुमान जी की पूजा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान कहा- ”ये तो मैं स्कूल के अंदर चुटकुले सुना देता था। लेकिन हकीकत यह है कि मन में एक भाव रहता था आत्मविश्वास का, यह बहुत आवश्यक है। आत्मविश्वास कोई जड़ी-बूटी नहीं है कि मम्मी कह दें कि एग्जाम में जाने से पहले यह टेबलेट ले लेना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा: प्रधानमंत्री मोदी के साथ’ कार्यक्रय में छात्रों के सामने अपने विचार रख रहे थे। बता दें दिल्ली में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होने वाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए कई तरीके बताए।
Students usually worship Goddess Saraswati, the goddess of knowledge. But on the day of exam, they worship Lord Hanuman: PM Narendra Modi at #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/dKshOlYGaO
— ANI (@ANI) February 16, 2018
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स नाम की अपनी किताब का भी विमोचन किया था। इस किताब में भी उन्होंने परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से छुटकारा पाने के उपायों पर लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जगह ध्यान लगाने को लेकर छात्रों से कहा कि एकग्रता लाना कोई विशेष तौर पर सीखने की चीज नहीं है। हर शख्स दिन किसी चीज पर एकग्रचित होता ही है, यह पढ़ने के दौरान हो सकता है, गाना सुनने और दोस्तों से बात करने के दौरान भी हो सकता है। प्रधानमंत्री छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि जो छात्र भाषा की वजह उनकी बातों को नहीं समझ पाए, वे उन्हें क्षमा करें।
Ye to mai school ke andar chutkule suna deta tha. Lekin hakiqat ye hai, ki man me ek bhav rehta hai atmavishwas ka, ye bahut avashyak hai. Atmavishwas koi jari-booti nahi hai ki mummy keh de ki exam mein jaane se pehle ye tablet le lena: PM Narendra Modi at #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/HMPebQ645Y
— ANI (@ANI) February 16, 2018