एक नाबालिग लड़की पर देह व्यापार करने के लिए कथित तौर पर दबाव डालने और उसके लिए प्रताड़ित करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने उसके माता-पिता को हिरासत में लिया है।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया ने आज बताया कि महावीर नगर में रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी ने अपनी मां निर्मला शर्मा और पिता संजय शर्मा पर आरोप लगाया है कि वे उसे देह व्यापार में ढकेलने के लिए न :न: केवल दबाव बना रहे हैं, बल्कि इसके लिए उसे प्रताड़ित भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किशोरी की शिकायत पर हमने संजय एवं निर्मला के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों तथा भादंवि की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर दोनों को कल हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।