जम्मू कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी किये जा  चुके हैं जिसमें गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है। इस चुनाव पर ना सिर्फ देश विदेश के लोगों की नजर थी बल्कि टीवी डिबेट्स में भी इसकी चर्चा खूब रही। 

एक डिबेट शो के दौरान जब एंकर रोहित सरदाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा से यह सवाल पूछा कि आपने तो चुनाव से पहले  गुपकार वालों को पकड़ कर जेल में डाल दिया और उन्हें तो चुनाव प्रचार भी नहीं करने दिया लेकिन फिर भी वो आपसे ज्यादा सीटें ले आए। इस सवाल के जवाब में संबित ने कहा कि इस चुनाव में कोई हारे या जीते लेकिन मंगल लोकतंत्र का हुआ है। आप देखिये कि इस चुनाव में भारत के संविधान की जीत हुई है।

साथ ही संबित ने यह भी कहा कि आज से पहले कोई यह सोच भी नहीं सकता था कि भाजपा का कमल कश्मीर के डल लेक में खिलेगा लेकिन हमने यह कर दिखाया।  इसके अलावा संबित पात्रा ने गुपकार संगठन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले जो लोग कहते थे कि हम बिना अनुच्छेद 370 को वापस स्थापित किये हुए चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही तिरंगा उठाएंगे।

वही लोग आज भारत के संविधान के दायरे में हुए चुनाव में जीत भी रहे हैं और तिरंगे का झुक कर सम्मान भी कर रहे हैं। बता दें कि इस चुनाव के लिए बीजेपी ने काफी मेहनत की थी। जिसका असर चुनावी नतीजों में भी देखने को मिला। 

बीजेपी को भले ही इन चुनावों में बहुमत ना मिला हो लेकिन वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू क्षेत्र के 10 में से 6 जिलों में बहुमत हासिल की है और अब अब पार्टी यहाँ अपना डीडीसी चेयरमैन बनाएगी।

इसके अलावा बीजेपी ने कश्मीर घाटी के 3 सीटों पर भी जीत हासिल की है। इस चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले गुपकार गठबंधन में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेस जैसे कई क्षेत्रीय दल शामिल थे।