Panchkula Bus Accident: पंचकूला के मोरनी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां के मोरनी इलाके के पास टिक्कर ताल के पास एक स्कूल बस खाई में जा गिरी, जिसमें कई बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर काफी तेज बस चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे में 10-15 बच्चों के घायल होने की खबर है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों का इलाज मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं, कुछ बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भी भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सभी की इमरजेंसी लैंडिंग
घूमने के लिए जा रहे थे बच्चे
प्रारंभिक जांच के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे। अचनाक बस के पलटने से यह गंभीर हादसा हुआ, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
तेज रफ्तार से बस चला रहा था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि ड्राइवर बस बेहद तेज रफ्तार से चला रहा था जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया था औऱ वह खाई में जा गिरी। बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए चंडीगड़ PGI भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बस से बच्चे स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे और उस दौरान ही बस के खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार के आवाजें आने लगीं। हालांकि, इस हादसे की असल वजह फिलहाल अभी तक सामने नहीं आई है।