मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का कथित तौर पर सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन के होस्ट बनने को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हमें इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि पीएम किसी भी तरह के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के साथ शिरकत करते हैं। लेकिन एक बात दिमाग में आती है। अगर एक शख्स के खिलाफ ब्लैकमनी मामले में जांच चल रही है और पीएम उस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, जिसकी होस्टिंग अमिताभ बच्चन कर रहे हैं, तो इससे जांच एजेंसियों को किस तरह का मैसेज जाएगा?’
We have no objection to Amitabh Bachchan hosting NDA prog, but what signal will it sent to investigation agencies?: Congress #panamapapers
— ANI (@ANI_news) May 25, 2016
बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन का नाम सामने आ चुका है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि अमिताभ बच्चन ने टैक्स हैवेन समझे जाने वाले देशों में खुली कंपनियों के डायरेक्टर थे। हालांकि, अमिताभ ने कहा था कि उनके नाम का दुरुपयोग हुआ।
अमिताभ ने दी सफाई
वहीं, अमिताभ ने ताजा मामले पर सफाई दी है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में अमिताभ ने कहा कि वे नहीं, बल्कि एक्टर आर माधवन कार्यक्रम के होस्ट होंगे। अमिताभ के मुताबिक, वे तो उस कार्यक्रम के एक छोटे हिस्से में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बारे में बात करेंगे।
Amitabh Bachchan speaks to Arnab Goswami, says “Only doing a small segment on ‘Beti Bachao Beti Padhao’
— TIMES NOW (@TimesNow) May 25, 2016
अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी कहा कि उनके पिता किसी राजनीतिक कार्यक्रम की मेजबानी नहीं कर रहे। वे तो लड़कियों की शिक्षा से जुड़े एक कार्यक्रम पर बातचीत करेंगे।
He (Amitabh Bachchan) is part of a function where hes talking about educating the girl child, thats not a political event: Abhishek Bachchan
— ANI (@ANI_news) May 25, 2016