उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से जुड़ा मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। पालम 360 खाप प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने इस मसले पर TMC सांसदों को आज ही माफी मांग लेने के लिए कहा है। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर टीएमसी सांसदों ने माफी नहीं मांगी तो उनके मकानों का घेराव किया जाएगा।
पालम 360 खाप प्रधान के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “हमने पंचायत नहीं मीटिंग बुलाई है अपने प्रमुख लोगों की। हम आज तय करेंगे कि या तो TMC के सांसद जल्द से जल्द माननीय उपराष्ट्रपति जी से और देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगे और अपनी गलती का अहसास करें अन्यथा हम आज ही पंचायत बुलाएंगे और इनका विरोध करेंगे और हो सकता तो TMC सांसदों का मकान भी घेरेंगे।
सुरेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता से भी ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। हम उनसे भी माफी की उम्मीद करते हैं। हम किसान परिवार का अपमान नहीं सहेंगे। लोकसभा से भी सांसद निलंबित किए गए लेकिन उनका अपमान नहीं किया गया, जगदीप धनखड़ का अपमान इसलिए किया गया क्योंकि वो किसान परिवार से हैं। हम उनका अपमान नहीं सहेंगे।
Jagdeep Dhankar Mimicry से जुड़े बड़े अपडेट्स
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसद परिसर में उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया, उससे वह बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति शालीनता एवं मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बोन पर बात की और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से ‘अशोभनीय आचरण’ करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और कुछ सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का ‘निरादर करने’ को लेकर अपनी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा, “स्तब्ध करने वाली बात है कि एक सांसद ने वीडियोग्राफी करके इस निंदनीय कृत्य को बढ़ावा दिया। यह गिरावट का नया स्तर है और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसकी कभी सराहना नहीं कर सकता।”