Pakur (Jharkhand) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: झारखंड के पाकुड़ विधानसभा चुनाव की बात करें, तो वोटिंग की शुरुआत में आजसू के अजहर इस्लाम आगे चल रहे थे, लेकिन जैसे ही चरण बढ़ते गए। वैसे ही कांग्रेस निशात आलम आगे आ गई। इसके साथ ही वह भारी मतों के साथ विजयी हो गई हैं। उन्होंने अजहर इस्लाम को 86029 वोटों से मात दे दी है।

Jharkhand Election Results 2024 LIVE Here Maharashtra Assembly Election Result LIVE

पाकुड़ सीट में पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में उन्हें 129218 वोट मिले थे, दूसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी बेदी प्रसाद गुप्ता को 63110 वोट हासिल हुए थे।

इस बार कौन मारेगा बाजी?

पार्टीउम्मीदवारवोट
कांग्रेसनिशात आलम155827
आजसूअजहर इस्लाम86029

वहीं बात अगर झारखंड की पाकुड़ सीट की करें तो यहां भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। पिछले कई चुनाव से इस सीट पर कांग्रेस की जीत होती आ रही है, इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से आलम की पत्नी निशाद आलम को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। एनडीए की बात करें तो वहां आजसू की तरफ से अजहर इस्लाम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है, यानी की मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है।

पिछले चुनाव के नतीजे? (2019)

उम्मीदवारपार्टीवोट
आलमगीर आलमकांग्रेस129218
बेदी प्रसाद गुप्ताबीजेपी63110

अगर 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में भी कांग्रेस के आलमगीर आलम को ही जीत मिली थी। उस चुनाव में उन्हें 83338 वोट मिले थे, तब दूसरे पायदान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अकील अख्तर रहे थे।

पाकुड़ सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो इसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए निर्णायक माना जाता है। इस सीट पर जिस भी प्रत्याशी को अल्पसंख्यक समाज का वोट मिलता है, उसकी जीत पक्की हो जाती है। बड़ी बात यह है यह सीट क्योंकि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटी हुई है, यहां पर बांग्लादेशी घुसपैठ भी एक अहम मुद्दा रहता है।