विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने त्वरित प्रतिक्रिया और लोगों की सहायता के जरिए सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों का दिल जीत लिया है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए भी तैयार रहती हैं। हाल ही में सुषमा स्वराज के कारण ही एक पाकिस्तानी मरीज को भारत आकर इलाज कराने के लिए वीजा मिल पाएगा। स्वराज से पाकिस्तान की एक महिला ने मरीज को जल्द से जल्द वीजा दिलाए जाने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को वीजा देने के निर्देश दिए थे।
सुषमा स्वराज के इस कदम पर पाकिस्तानी महिला ने उनकी तारीफ में कई बाते कहीं। पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने कहा कि काश सुषमा स्वराज उनकी प्रधानमंत्री होतीं तो पाकिस्तान का एक अलग ही रूप होता। आसिफ ने कहा, “आपको क्या पुकारूं? सुपरवुमेन? भगवान? आपकी उदारता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपके लिए बहुत सारा प्यार। मैं आपकी तारीफ करते नहीं थक रही।”
https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890623277663760385
https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890619024605827072
दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि पाकिस्तान के एक शख्स को इलाज के लिए भारत आना था, लेकिन उनके मेडिकल वीजा का आवेदन अटका पड़ा था। इसी शख्स की मदद के लिए हिजाब ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी थी। सुषमा ने हिजाब को निराश नहीं किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने भारतीय दूतावास को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर हिजाब को आश्वासन दिया कि उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान से बड़ी संख्या में लोग भारत इलाज के लिए आते हैं। लेकिन पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के बाद से वीजा प्रक्रिया की रफ्तार धीमी हो गई है।