पंजाब के पठानकोट जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कथिततौर पर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते समय पकड़ लिया। वह भारत-पाक सीमा से लगती कांशी बरवान सीमा चौकी (बीओपी) के पास पकड़ा गया। बीएसएफ की 132वीं बटालियन के कमांडेंट आरके भाटिया ने बताया कि व्यक्ति को रविवार को बमियाल सेक्टर सीमा चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मन्याल निवासी मोहम्मद शाह के तौर पर हुई है।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि उसके पास से नौ एमएम पिस्तौल का कारतूस, 2,349 रुपए पाकिस्तानी मुद्रा, पाकिस्तान के एक बैंक की पासबुक, एक एसी रिमोट और एक घड़ी बरामद हुई। भाटिया ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में शाह ने बताया कि वह गलती से सीमा पार कर गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। इस साल दो जनवरी को चार सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला किया था। इसमें सात सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए थे। 80 घंटे चली गोलीबारी में इन आतंकियों को मार गिराया गया था।