सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान उस्मान उर्फ ​​”अबू माविया” के रूप में हुई है।

सुरक्षा बलों ने उस्मान से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इसमें एम4 ऑटोमैटिक राइफल भी शामिल है। जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि बिल्लावार इलाके में उस्मान को मार गिराया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उस्मान जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकवादियों में से एक था और वह पिछले कुछ वर्षों से उधमपुर-कठुआ क्षेत्र में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि वह कई मुठभेड़ों में बच निकला था।

‘हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार बैठे हैं’, जैश के सरगना मसूद अजहर का वायरल AUDIO

सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कुछ ही मिनट तक चली। उन्होंने इस खूंखार आतंकवादी के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता बताया। इस बीच सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को छठे दिन भी किस्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र में सोनार, मन्द्रल-सिंहपोरा और आसपास के जंगलों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी रखा।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में हिमपात के बावजूद अभियान जारी रखा गया। पुलिस और सेना से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के समारोहों को शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे उमर नबी और बाकी आरोपी