भारत – पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच फिरोजपुर सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से बड़ी खबर है। न्यूज एजेंसी ANI सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 7 – 8 मई की दरमियानी रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी दी है कि पाकिस्तानी घुसपैठिए को जानबूझकर इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करते हुए देखा गया और वह अंधेरे का फायदा उठाकर बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस की तरफ आगे बढ़ रहा था। उसे पहले से सतर्क BSF जवानों ने चैलेंज किया और फिर उस पर फायरिंग की गई। सुबह होने पर उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया। Operation Sindoor LIVE Updates