प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस पर राष्‍ट्र के नाम संदेश में बलूचिस्‍तान के जिक्र से पाकिस्‍तान बुरी तरह चिढ़ गया है। मंगलवार को टीवी चैनल आज तक पर बहस के दौरान पाकिस्‍तान के रक्षा विशेषज्ञ जावेद इकबाल ने भारतीय प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ति जताई। इस पर पैनल में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सम्बित पात्रा उखड़ गए। जावेद ने सवाल किया कि ‘भारत-पाकिस्‍तान के बीच क्‍या रिश्‍ता है? क्‍या भारत, बलूचियों का मामा है?’ इस पर सम्बित ने जवाब देते हुए कहा, ”आपके पूरे देश के, पाकिस्‍तान की मां हैं हम। आंचल फाड़ा है इस मां ने, तब बना है पाकिस्‍तान। इसी देश का पानी पीकर, इसी की हवा खाकर आप जीवित रहे हैं। गद्दार हैं आप लोग। आप हिंदुस्‍तान के नहीं हो पाए, बलूचिस्‍तान के क्‍या होंगे।” इस पर टोकते हुए जावेद ने कहा, ”आपकी आंखों में धूल जम गई है, कश्‍मीर के नाम पर आपके गले बैठ जाते हैं। आप आओ, आपका कड़ाही टिक्‍का बनाकर खाएंगे।” इस पर संबित पात्रा ने कहा, ”जो लोग दूसरों की पीठ पर खंजर मारते हैं, उनकी पीठ पर भी खंजर चलता है। छोडेगा नहीं बलूचिस्‍तान आपको, छोड़ेगा नहीं पाकिस्‍तान आपको।”

इस टीवी बहस से एक दिन पहले, स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पीओके भी कश्‍मीर का हिस्‍सा है। जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग में मोदी ने कहा कि वक्‍त आ गया है कि जब पाकिस्‍तान बलूचिस्‍तान और पाक अधिकृत कश्‍मीर कश्मीर के लोगों पर हुई ज्‍यादती पर दुनिया को जवाब दे। सरकार की तरफ से कहा गया कि सभी पार्टियां इस बात पर एकराय थीं कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मामले पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।